बिहार में सड़कें तो सुधरीं मगर बढ़ गए हादसे, 33 फीसदी दुर्घटनाओं का कारण ओवरस्पीड

Smart News Team, Last updated: Thu, 10th Jun 2021, 11:23 AM IST
  • बिहार में सड़कों की स्थिति में सुधार आया, लेकिन सड़क दुर्घटनाओं की रफ्तार बढ़ गई. परिवहन विभाग के अनुसार साल 2020 में कुल हुई 6699 मौतों में एक तिहाई से अधिक 2713 लोगों की मौत ओवरस्पीड के कारण हुई.
बिहार में सड़क हादसे बढ़ गए.( सांकेतिक फोटो )

पटना. बिहार राज्य में सड़कों की स्थिति में सुधार हुआ तो सड़क हादसे भी बढ़ गए. राज्य में सड़क दुर्घटनाओं में एक तिहाई से अधिक लोगों की मौत ओवरस्पीड के कारण हुई है. पाया गया है कि लोग ओवरस्पीड में वाहन तभी चलाते हैं जब सड़कों की स्थिति ठीक रहती है. राज्य परिवहन विभाग की तरफ से जारी रिपोर्ट में साफ है कि साल 2020 में कुल हुई 6699 मौतों में एक तिहाई से अधिक 2713 लोगों की मौत ओवरस्पीड के कारण हुई.

राज्य परिवहन विभाग के आंकड़ों के अनुसार साल 2020 में कुल 8639 सड़क दुर्घटनाएं हुईं. रिपोर्ट के मुताबिक 3298 सड़क दुर्घटनाएं ओवर स्पीडिंग के चलते हुईं और इसमें ओवरस्पीड वाहन चलाने की वजह से 2713 लोगों की मौत हुई. वहीं, 740 सड़क दुर्घटनाएं गलत लेन में गाड़ी चलाने के कारण हुईं और इसमें 550 लोगों की मौत हो गई.

पटना में शराब माफियाओं का पुलिस टीम पर हमला, दो सिपाहियों की वर्दी फाड़ी

परिवहन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 163 सड़क दुर्घटनाएं गाड़ी चलाने के दौरान मोबाइल का प्रयोग करने के चलते हुई और इसमें 89 लोगों की मौत हुई. वहीं, 4438 सड़क दुर्घटनाएं अन्य कारणों से हुई और इसमें 3347 लोगों की मौत हुई.

नीति आयोग रिपोर्ट के बाद CM नीतीश ने गिनाए 15 साल में खुले इंजीनियरिंग कॉलेज

बिहार सरकार के जल संसाधन एवं सूचना जनसम्पर्क मंत्री संजय कुमार झा ने ट्वीट कर कहा कि बिहार में सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के काफी कम है. बिहार में सड़क दुर्घटना में मृत्यु दर प्रति एक लाख की आबादी पर 6.0 है. जबकि इस मृत्यु दर का राष्ट्रीय औसत 11.56 है, जिसे भविष्य में घटाकर 5.81 पर लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें