RRB NTPC:जिन उम्मीदवारों ने खोया रोल नंबर,बोर्ड ने दोबारा पाने की शुरू की सुविधा
- RRB NTPC की भर्ती परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों का किसी कारण रोल नंबर खो गया है तो बोर्ड ने दोबारा पाने की सुविधा शुरू की है.
पटना: RRB NTPC की भर्ती परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए RRB की नई अपडेट सामने आई है. जिन उम्मीदवारों ने अपना एडमिट कार्ड खो दिया है और अपना रोल नंबर भूल गए हैं. उनके लिए रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक नई सुविधा शुरू की है. रेलवे भर्ती बोर्ड को ऐसे बहुत से अनुरोध मिले थे जिसमें उम्मीदवारों ने कहा था किसी कारण रोल नंबर भूल जाने या एडमिट कार्ड नहीं मिल पाने के कारण बैंक डिटेल्स अपडेट नहीं कर पा रहे हैं.
ऐसे उम्मीदवारों के लिए रेलवे ने फिर से रोल नंबर पाने की शानदार सुविधा शुरू की है. ऐसे उम्मीदवार rrbntpc.onlinereg.in पर जाकर Forget Roll Number के लिंक पर क्लिक करते हुए आगे की प्रोससे को फॉलो करते हुए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दोबारा आसानी से पा सकते हैं. RRB NTPC भर्ती परीक्षा के सभी चरणों के सीबीटी की आंसर-की 16 अगस्त को रात 8 बजे जारी होगी. RRB रिजनल वेबसाइट पर जाकर आंसर-की चेक कर सकें.
पहली बार टैक्स भरने के लिए ये दस्तावेज हैं बेहद अहम, जानें पूरी डिटेल
अगर किसी अभ्यर्थी को किसी प्रश्न के उत्तर को लेकर कोई आपत्ति है तो वह 23 अगस्त रात 11:59 बजे तक अपना ऑब्जेक्शन दर्ज करवा सकेगा. प्रत्येक ऑब्जेक्शन के लिए 50 रुपये (प्लस बैंक चार्ज) का भुगतान करना होगा. अगर ऑब्जेक्शन सही पाया गया तो फीस वापस कर दी जाएगी. उम्मीदवार फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड से कर सकेंगे. मालूम हो, RRB NTPC की भर्ती परीक्षा 28 दिसंबर 2020 से 31 जुलाई 2021 के बीच सात चरणों में हुआ था. इस परीक्षा के लिए 1.23 करोड़ उम्मीदवारों ने आवेदन किया था.
अन्य खबरें
बिहार बोर्ड इंटर 12वीं एग्जाम 2022 के लिए ओरिजनल रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी
भारत सरकार ने हस्तशिल्प राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए बिहार के 6 कलाकारों का किया चयन
EPFO: 15 हजार सैलरी वालों के लिए PF खाते को लेकर नया अपेडट, जानें पूरी डिटेल्स
जाति जनगणना पर नीतीश को BJP की दो टूक- ओडिशा, कर्नाटक की तरह गिन लें बिहार