RRB-NTPC: छात्रों का 28 जनवरी को बिहार बंद का आह्वान, मिला महागठबंधन का समर्थन

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Thu, 27th Jan 2022, 3:55 PM IST
  • RRB-NTPC भर्ती को लेकर प्रदर्शनकारी छात्रों ने 28 जनवरी शुक्रवार को बिहार बंद का आह्वान किया है. जिसका समर्थन करने की घोषणा महागठबंधन ने कर दिया है. इसको लेकर महागठबंधन के सभी दल राजद, कांग्रेस, भाकपा, माकपा, भाकपा माले के प्रमुख नेताओं ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया.
RRB-NTPC: छात्रों का 28 जनवरी को बिहार बंद का आह्वान, मिला महागठबंधन का समर्थन

पटना. आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा में धांधली को लेकर पिछले चार दिनों छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे है. छात्रों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है. छात्रों ने अब 28 जनवरी शुक्रवार को बिहार बंद का आह्वान किया है. छात्रों के बिहार बंद को समर्थन देने का ऐलान राजद समेत सभी महागठबंधन के सभी दलों ने किया है.  जिसको लेकर महागठबंधन की तरफ से गुरुवार को संयुक्त रूप से राजद के प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया. जिसमें छात्रों के बिहार बंद को समर्थन देने की घोषणा की गई. जिसमें राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह समेत कांग्रेस, भाकपा, माकपा, भाकपा माले के नेता प्रमुख भी शमिल हुए.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में महागठबंधन के नेताओं ने छात्रों की मांग को जायज बताया और उनकी मांगों पर जल्द निर्णय लेने की मांग भी किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में जगदानंद सिंह ने रेलवे को कमजोर करने और उसे निजीकरण की तरफ धकेलने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि हिंसा करने को लेकर छात्रों को मजबूर किया जा रहा है. 2 करोड़ 42 लाख छात्रों के भविष्य का सवाल है. साथ ही कहा कि छात्रों के आंदोलन में महागठबंधन सक्रिय रूप से शामिल होगा.

RRB रेलवे Group D Exam दो चरणों में, 23 फरवरी से शुरू होगी 120 अंकों की परीक्षा

बता दें कि रेलवे भर्ती परीक्षा को लेकर पिछले चार दिनों से छात्र आंदोलन कर रहे है. छात्रों का आंदोलन मंगलवार को हिंसक हो गया. वहीं बुधवार को तो या आंदोलन और भी उग्र हो गया. बुधवार को गया में ट्रेन की चार बोगियों में आग लगा दी गई. ट्रेन की बोगियों में आगजनी होने से पहले रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर छात्रों को शांत रहने की अपील की थी. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि रेलवे लोगों की संपत्ति है और इसे सुरक्षित रखें. वहीं उन्होंने एक कमिटी भी बनाने का ऐलान किया.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें