RRB-NTPC: कार्रवाई चलने तक खान सर को बिहार से बाहर जाने की अनुमति नहीं

Mithilesh Kumar Patel, Last updated: Thu, 10th Feb 2022, 11:13 PM IST
  • पटना के मशहूर यूट्यूबर खान सर को बिहार से बाहर जाने पर रोक लगा दी गई है. उन पर आरोप है कि बीते दिनों राज्य भर में छात्रों द्वारा RRB-NTPC के रिजल्ट व भर्ती प्रकिया को लेकर हुए हंगामे और इसमें शामिल लोगों को भड़काया था. बुधवार देर रात इसी सिलसिले में पटना पुलिस ने खान सर को बुलाकर पूछताछ की है.
खान सर को बिहार से बाहर जाने की अनुमति नहीं

पटना. बिहार की राजधानी पटना के मशहूर यूट्यूबर और टीचर खान सर को पुलिस प्रशासन ने राज्य के बाहर जाने पर रोक लगा दी है. बता दें कि खान सर पर आरोप है कि बीते दिनों छात्रों द्वारा RRB-NTPC के रिजल्ट में गड़बड़ी होने का हवाला देकर राज्य भर में किए गए हंगामे और इस हंगामें में शामिल छात्रों को भड़काया था. इसी मामले में बुधवार देर रात पटना के पत्रकार नगर थाने खान सर को बुलाकर पूछताछ की गई. 

बता दें कि राज्य में आंदोलन भड़काने को लेकर खान सर पर एफआईआर हुई थी. मुकदमा दर्ज होने के बाद राजधानी पटना के पत्रकार नगर थाने उन्हें पहली बार बुलाया गया था. बुलावा मिलने के बाद थाने पर पहुंचे खान सर से पुलिस ने बुधवार देर रात तहकीकात की. इसके बाद पुलिस ने नोटिस पर खान सर से हस्ताक्षर करवाया. पुलिस प्रशासन की तरफ से उन्हें सख्त हिदायत मिली है कि और कहा कि जब तक इस पूरे प्रकरण में जांच प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती. तब तक वह बिहार से बाहर नहीं जा सकते. इसके आलावा उन्हें सबूत के साथ छेड़छाड़ करने और गवाहों को धमकाने को लेकर भी हिदायत मिली है. पुलिस ने खान सर से इस मामले में हो रही जांच में सहयोग करने के लिए कहा है. इस पर खान सर ने पुलिस को भरोसा दिलाया है कि वह इस मामले में पूरी मदद करेंगे. 

लालू परिवार में रार: RJD राष्ट्रिय कार्यकारिणी बैठक में तेजस्वी के संबोधन के दौरान मंच से गए तेजप्रताप

गौरतलब है कि बीते 24 जनवरी को RRB-NTPC के रिजल्ट में गड़बड़ी और भर्ती प्रकिया को लेकर आरोप लगाते हुए रेलवे बोर्ड के खिलाफ राजधानी पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर छात्रों ने जमकर बवाल किया था. इस विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने 10 घंटे तक ट्रेनों को रोक दिया गया था. बताया जा रहा है कि इस मामले में 4 छात्र की अरेस्ट भी किए गए थे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें