करोड़ों का वारिस, अमीर परिवार का इकलौता बेटा है इंडिगो मैनेजर रूपेश सिंह का हत्यारा रितुराज

Smart News Team, Last updated: Thu, 4th Feb 2021, 11:47 AM IST
  • पटना में हुए रुपेश सिंह हत्याकांड का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया. जिसमे पटना पुलिस ने बताया कि कातिल करोड़ो का वारिस और अपने माता-पिता का एक लौता बेटा है. साथ ही वह काफी पढ़ा लिखा हुआ भी है.
रुपेश सिंह हत्याकांड का हुआ खुलासा, कातिल निकला करोड़ का वारिस

पटना. बिहार पुलिस ने पटना में हुए रुपेश सिंह चर्चित हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. वहीं इंडिगो के मैनेजर रुपेश सिंह की हत्या करने वाले को भी गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस हिरासत में आत्या अपराधी करोड़ो का वारिस निकला. साथ ही वह काफी पढ़ा लिखा भी है. जानकरी के अनुसार आरोपित रितुराज के पिता मनोरंजन कुमार का नौबतपुर में ईंट का भट्टा है. वहीं उसके नाम से आदर्श कॉलोनी में करोड़ो का मकान भी है. 

वहीं आरोपित के पिता ने पुलिस को बताया कि वह अपने पास पिस्टल भी रखता था. वहीं रितुराज के बारे में उसके पिता ने बताया कि एक बार जब उन्होंने ने अपने बेटे के हरकतों का विरोध किया था तो उसने उन्ही के ऊपर पिस्टल तान दी थी और अपनी माँ से कहा था कि वह उसके काम में किसी तरह का रोक टोक नहीं करे. वहीं मनोरंजन कुमार ने अपने बेटे को साइको बताया. 

रूपेश सिंह मर्डर केस का खुलासा, तेजस्वी यादव बोले- पुलिस को मिल गया बकरा

रितुराज के पिता ने पुलिस को बताया कि वह अपने घर में नोबल पढ़ता था. उसे सभी विषय कि जानकारी है. इतना ही नहीं आरोपित रितुराज ने पुलिस कि गिरफ्त में आने के बाद पूछताछ में कई सवालों के जवाब अंग्रेजी में दिया था. वहीं पूछताछ में रितुराज ने पुलिस को बताया कि उसे रुपेश सिंह के बारे में अगले दिन अखबार में खबर छपने के बाद पता चली कि वह इंडिगो का मैनेजर था. वहीं मामले को हाईप्रोफाइल बनने के बाद वह 13 जनवरी को पटना से भाग निकला था.

रूपेश सिंह मर्डर: एंगल ठेका से बंदूक लाइसेंस तक उछला, केस निकला रोड रेज बदले का

आपको बता दे कि इंडिगो मैनेजर रुपेश सिंह की हत्या पटना के पुनाईचक में 12 जनवरी को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वही उसके दूसरे दिन 13 जनवरी को पुलिस ने एसआईटी का गठन कर जांच शुरू कर दिया था. जिसके बाद पटना पुलिस ने रुपेश के हत्यारे रितुराज की पहचान 27 जनवरी को कर लिया. जिसे पुलिस ने 2 फरवरी को गिरफ्तार कर 3 फरवरी को इस केस का खुलासा भी कर दिया गया.

पटना पुलिस का खुलासा: सड़क हादसे का बदला लेने को रूपेश की हत्या, आरोपी अरेस्ट

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें