बिहार के इंजीनियर के घर विजिलेंस टीम का छापा, मिलीं चांदी की ईंटें और 95 लाख नगद

Shubham Bajpai, Last updated: Sun, 19th Dec 2021, 9:50 AM IST
  • पटना में विजिलेंस टीम और आर्थिक अपराध इकाई ने ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपाल अभियंता अजय कुमार सिंह के घर में छापेमारी की. टीम ने इस कार्यवाई में अजय कुमार के घऱ से 95 लाख नगद, 295 ग्राम सोना और 12 किलो चांदी के ईंटें बरामद की. इसके साथ ही टीम ने 81 लाख रुपये के निवेश की भी जानकारी दी.
बिहार के इंजीनियर के घर विजिलेंस टीम का छापा, मिलीं चांदी की ईंटें और 95 लाख नगद

पटना. राजधानी में ग्रामीण विकास कार्य विभाग में कार्यरत कार्यपालक अभियंता अजय कुमार सिंह के निवास पर विजिलेंस टीम और आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने छापेमारी की. शनिवार को की गई इस छापेमारी में विजिलेंस टीम ने कई हैरान करने वाली जानकारियां दी. जिसके अनुसार, टीम ने छापेमारी में अजय कुमार के घर से करीब 95 लाख रुपये नगद बरामद किए. इसके साथ ही सिंह के निवास से टीम को 295 ग्राम सोना और 12 किलो की चांदी की ईंटें मिली है. छापेमारी में 81 लाख रुपये के निवेश की भी जानकारी मिली.

रकम इतनी अधिक की मंगवानी पड़ी पैसे गिनने की मशीन

शनिवार सुबह मसौढ़ी डिवीजन में कार्यरत अजय कुमार के निवास पर टीम ने छापेमारी की. ये कार्रवाई देर शात तक चलती रही. इस दौरान टीम को भारी मात्रा में नगदी मिली, नगदी इतनी अधिक थी कि उसे गिनने के लिए टीम को मशीन मंगवानी पड़ गई. 

यूपी-बिहार के इन रूटों पर चलने वाली कई बड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द, फुल लिस्ट

20 बैंक खातों के साथ मिले 12 जमीन फ्लैट के कागजात

टीम को जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. टीम को अजय कुमार के 20 खातों की जानकारी हुई. जिसमें जमा राशि की अलग से जांच की जाएगी. वहीं, 12 के करीब जमीन और फ्लैट की जानकारी भी टीम को हुई है. जिसके वैल्यू निकाली जा रही है.

कई गाड़ियों का मालिक है इंजीनियर

टीम को इंजीनियर के पास 7 कार और 4 बाइक मिली है. जिसमें स्कॉर्पियो, टीयूवी 200, सेंट्रो समेत 7 कार शामिल है. और दो पहिया की बात करें तो बुलेट, अपाचे समेत 4 बाइक है. इसके साथ इंद्रपुरी इलाके में चार मंजिला मकान भी है. नौकरी के अनुसार, इंजीनियर ने अभी तक 81 लाख 63 हजार रुपए कमाई की, जिससे अधिक की संपत्ति टीम को मिली है.

डबल इंजन सरकार में भी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिलवा पा रहे CM नीतीश: तेजस्वी

बता दें कि 17 दिसंबर को अजय कुमार के खिलाफ आय से अधिक मामले में केस दर्ज हुआ था. जिसमें सिंह पर आरोप है कि वो ठेकेदारी मैनेज करते थे. जांच के बाद निगरानी ब्यूरो के अधिकारियों ने उनके खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई की.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें