Video: शराब की बोतल लिए बार बलाओं संग SHO ने की मस्ती, SP ने किया सस्पेंड

Ankul Kaushik, Last updated: Tue, 22nd Feb 2022, 2:25 PM IST
  • सोशल मीडिया पर इस समय सहरसा के सदर थाने के SHO जयशंकर प्रसाद का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह शराब की बोतल और बार बालाओं के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. वहीं वायरल वीडियो को देखते हुए एसपी लिपि सिंह ने इन्हें सस्पेंड कर दिया है.
सहरसा एसएचओ वीडियो

पटना. बिहार में भले ही शराबबंदी हो लेकिन आए दिन शराब की खबरे आती हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें सहरसा के सदर थाने के SHO जयशंकर प्रसाद हैं और वह शराब की बोतल और बार बालाओं के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. इसी बीच वायरल वीडियो पर सहरसा एसपी लिपि सिंह ने एक्शन लेते हुए सदर थाना के SHO जयशंकर प्रसाद को सस्पेंड कर दिया है. इसके साथ ही डीएसपी की रिपोर्ट के बाद SIT गठित कर आगे की कार्रवाई होगी. हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एसएचओ का यह वीडियो कोलकाता के सोनागाछी का बताया जा रहा.

सहरसा की एसपी लिपि ने इस मामले पर कहा कि कल शाम में हमें वीडियो और फोटो मिले. इसके बाद हमने एसडीपीओ सदर को जांच के लिए दिया. बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी है और यह अनुशानहीनता है. आगे की जांच चल रही है और कुछ भी तथ्य सामने आएंगे तो उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. बिहार में यह वीडियो काफी चर्चा का विषय बन गया है और विपक्षी दल भी इस मामले को लेकर नीतीश सरकार के उपर हमलावर हैं.

बिहार: शराबबंदी के बीच क्रिसमस पर शराब पार्टी करते पाया डॉक्टर अरेस्ट, रम की बोतल बरामद

वहीं इस मामले को लेकर राजद ने प्रदेश की नीतीश सरकार को निशाने पर ले लिया है. राजद ने ट्वीट कर लिखा कि शराबबंदी के सहारे शराब बन्द तो नहीं हुई. बस जेडीयू के पार्टी फंड में बढ़ोत्तरी की गई, शराबबंदी एक भ्रष्ट सीएम के लिए भ्रष्टाचार का एक ढंग है. 

इसके साथ ही बिहार राजद ने ट्विटर पर लिखा कि बिहार में अगर सुशासन, शराबबंदी, कानून का राज है तो वह बस स्वप्नलोक के निवासी नीतीश कुमार के बस सपनों में ही है! वर्ना नीतीश के करीबियों का करीब, भूमाफिया का चहेता थानेदार जयशंकर प्रसाद, जो शराब ना छूने की शपथ तो लिए ही होगा, कोलकाता के सोनागाछी में यूँ रंगरेलियां तो नहीं मनाता!

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें