बिहार के लाल सकीबुल गनी का कमाल, डेब्यू मैच में तिहरा शतक जड़ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Fri, 18th Feb 2022, 4:00 PM IST
  • बिहार के क्रिकेट खिलाड़ी सकीबुल गनी ने अपने पहले फर्स्ट क्लास डेब्यू मैच में तिहरा शतक जड़कर विश्व रिकॉर्ड बनाया. सकीबुल गनी ने यह वर्ड रिकॉर्ड मिजोरम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेलने के दौरान बनाया.
बिहार के लाल सकीबुल गनी का कमाल, डेब्यू मैच में तिहरा शतक जड़ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड( photo- facebook) 

पटना. बिहार के रणजी क्रिकेटर सकीबुल गनी ने पहली पारी में ही इतिहास रच दिया है. सकीबुल ने अपने पहले डेब्यू मैच में ही तिहरा शतक बना दिया. सकीबुल गनी ने फर्स्ट क्लास डेब्यू पर तिहरा शतक बनाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. गनी ने यह विश्व रिकॉर्ड मिजोरम के खिलाफ कोलकाता में रणजी ट्रॉफी मुकाबला खेलते हुए बनाया. सकीबुल ने इस मैच में 387 गेंदों पर 50 चौकों की मदद से अपना तिहरा शतक बनाया.

अपने पहले रणजी मैच में सकीबुल गनी ने 341 रन बनाए. वहीं उन्होंने यह रन 405 गेंदों में बनाई. इस पारी में सकीबुल ने  56 चौके एवं दो छक्के लगाए. सकीबुल गनी से पहले फर्स्ट क्लास डेब्यू में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अजय राजकुमार रोहेरा के नाम था. अजय राजकुमार रोहेरा ने 2018-19 के रणजी सीजन में मध्यप्रदेश के  लिए खेलते हुए हैदराबाद टीम के खिलाफ नाबाद 267 रन बनाए थे. जिनका रिकॉर्ड सकीबुल गणि ने तोड़ा है.

Ramayana Circuit: 22 फरवरी को दिल्ली से रामायण सर्किट स्पेशल ट्रेन, श्रद्धालु कर सकेंगे इन तीर्थ स्थानों के दर्शन

सकीबुल गनी ने चौथे विकेट के लिए बाबुल कुमार के साथ  538 रनों की साझेदारी की. इस दौरान बाबुल कुमार ने 398 गेंद पर 229 रन बनाए. बता दें कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सर्वोच्च सासाझेदारी का रिकॉर्ड श्रीलंका खिलाड़ी कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने के नाम है. दोनों श्रीलंका के बल्लेबाज ने साल 2006 में अफ्रीका के खिलाफ 624 रनों की पारी साझेदारी की थी. जिनका रिकॉर्ड अभी तक तोड़ा नहीं जा सका है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें