पटना: कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों की साड़ियां जलकर खाक, कई दुकानें चपेट में

Nawab Ali, Last updated: Sun, 21st Nov 2021, 8:36 AM IST
  • राजधानी पटना में शनिवार की देर रात गांधी मैदान थाना क्षेत्र सोनार मंडी में साड़ी के गोदाम में भयंकर आग लग गई. पुलिस दमकल की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया. 
पटना में साड़ियों के गोदाम में आग लगी.

पटना. राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के बाकरगंज सोनार मंडी में रूपक विजेन कॉम्प्लेक्स की छठी मंजिल पर देर रात एक कपड़े की दूकान में आग लग गई, देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप ले लिए आग लगने के बाद आसपास इलाके में भगदड़ मच गई किसी ने फोन कर आग की सूचना पुलिस को दी. पुलिस दमकल की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग इतना विकराल रूप ले चुकी थी जिस पर काबू पाना दमकलकर्मियों के लिए मुसीबत बन गई. हाइड्रोलिक प्लेटफार्म सहित दमकल की आठ गाड़ियों के भी आग को बुझाने में पसीने छूट गए.

मनोज कुमार की बजरंग लाल कपडे की दुकान में आग लगने के बाद हडकंप मच गया. गोदाम में साड़ियां भरी हुई थी जिसमें इतनी भयंकर आग लगी कि उस आग के कारण सातवें माले पर भी कई दुकानों ने भी आग पकड़ ली. एएसपी अमित रंजन भी कई थानों की पुलिस लेकर मौके पर साडी रात डटे रहे. दुकान मालिक के अनुसार अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन उनका कहना है कि गोदाम में लाखों रूपये की साड़ियां रखी हुई थी जो पूरी तरह से जलकर खाक हो गई हैं. 

बिहार के नालंदा में नीतीश कुमार का पकड़ौआ विवाह, शादी का वीडियो वायरल

एएसपी अमित रंजन का कहना है कि गोदाम में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन अगर तहरीर मिलती है तो आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी. हालांकि अभी तक आग लगने का कारण शोर्ट सर्किट बताया रहा है. अमित रंजन का कहना है कि दूकान में भयंकर आग लगने के कारण कई अन्य दुकानों ने भी आग पकड़ ली थी. दमकल के 40 से अधिक फायरमैन और कई थानों की पुलिस मौके पर डटी है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें