पटना: सासाराम नगर आयुक्त के 3 ठिकानों पर छापेमारी, 22लाख नकद, सोने के बिस्किट बरामद

Sumit Rajak, Last updated: Sun, 28th Nov 2021, 8:16 AM IST
  • लगातार भ्रष्ट अधिकारियों पर नकेल कसने की करवाई की जा रही है. इसी क्रम में निगरानी की टीम ने सासाराम के भू-अर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता के कार्यालय सहित उनके ठिकानों पर छापेमारी की है.छापेमारी में नगर आयुक्त के ठिकानों से 21.72 लाख नगद, सोने के बिस्कुट, जेवरात के अलावा फ्लैट और जमीन के कागजात मिले हैं. निगरानी ब्यूरो ने आयुक्त के खिलाफ वैध स्रोतों से लगभग 90 लाख रुपए अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में मामला दर्ज किया है.
प्रतीकात्मक फोटो

पटना.सासाराम के नगर आयुक्त सह भू-अर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता के तीन ठिकानों पर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने छापेमारी की. छापेमारी में नगर आयुक्त के ठिकानों से 21.72 लाख नगद पांच सोने के बिस्कुट 61 लाख 67 हजार मूल्य के जेवरात सोने की एक कलम के अलावा फ्लैट और जमीन के कागजात मिले हैं. निगरानी ब्यूरो ने तीन टीम बनाकर अभियुक्त राजेश कुमार गुप्ता के सासाराम, पटना, फारबिसगंज में शनिवार की सुबह छापेमारी शुरू की. सासाराम में करीब 8 बजे सुबह से डीएम कॉलोनी स्थित आवास पर छापेमारी टीम ने धावा बोला और वहां से नगद भूखंड से संबंधित दस्तावेज और जेवरात बरामद किए. निगरानी ब्यूरो ने आयुक्त के खिलाफ वैध स्रोतों से लगभग 90 लाख11 हजार 985 रुपए अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में मामला दर्ज किया.

निगरानी में मिली जानकारी के अनुसार, राजेश गुप्ता के ठिकाने पर छापेमारी के दौरान 21 पॉइंट 72 लाखों रुपए के नगद के अलावा पटना स्थित फ्लैट के कागजात पूर्णिया में 4 बीघा जमीन और रांची में 55000 वर्ग फीट जमीन के कागजात जिसमें से मकान भी निर्मित है. विभिन्न बैंकों के 25 पासबुक तथा 6 एटीएम तथा 2 लॉकर भी बरामद किया गया है. विभिन्न शहरों के जमीन से संबंधित 39 डीड एवं एलआईसी से संबंधित कागजात बरामद किए गए हैं.

काला जादू का डर दिखाकर पैसे ऐंठती थी रिमझिम, पीछा छुड़ाने के लिए युवक ने करा दी हत्या

राजेश कुमार गुप्ता के पास सासाराम नगर निगम का अतिरिक्त प्रभार भी है. आरोपी अधिकारी के पास से अबतक 20  लाख से अधिक नकद, दो लाकर के अलावा काफी मात्रा में सोने का बिस्कुट बरामद किया गया है. इसके साथ ही उनके पास से जमीन के 30 दस्तावेज बरामद किए गये हैं. बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई राजेश कुमार गुप्ता के पटना, रोहतास और फारबिसगंज पर की गई है. भूअर्जन पदाधिकारी सह नगर आयुक्त के फारबिसगंज स्थित आवास पर पटना निगरानी की टीम की छापेमारी में करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ है. जिसका आकलन किया जा रहा है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें