पटना: ठंड को लेकर स्कूलों के समय में फेरबदल, सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालन

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Mon, 20th Dec 2021, 5:27 PM IST
  • पटना में ठंड बढ़ने पर स्कूलों के समय में फेरबदल किया गया है. बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों के खुलने का समय सुबह 9 बजे से कर दिया है. जिसके चलते अब विद्यालयों का संचालन सुअभ 9 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक होगा.
पटना: ठंड को लेकर स्कूलों के समय में फेरबदल, सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालन (HT PHOTO.)

पटना. पटना में ठंड को बढ़ते हुए देख जिला प्रशासन ने स्कूलों के खुलें और बंद होने के समय में फेरबदल किया है. बढते ठंड को देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक कर दिया है. प्रशासन के इस आदेश के बाद अब 21 दिसम्बर से स्कूलों का समय बदल जाएगा. वहीं जिला प्रशासन के अगले आदेश तक स्कूलों के खुलने और बंद होने का समय यही रहेगा.

दरअसल पटना में तेजी से तापमान निचे आ रहा है. आज दिन सोमवार को पटना में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेंटीग्रेट पहुंच गया. इसके साथ ही ठंडी हवाओं के चलने से गलन और बढ़ गई है. जिसके चलते और ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग की मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में पारा और लुढ़कने वाला है. जसिके चलते रात के तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट हो सकती है. वहीं रविवार को तापमान में आई कमी का असर सोमवार को भी दिखा.

जीतराम मांझी पर नीतीश का पलटवार, शराबबंदी संकल्प लेकर ऐसी बात करना विचित्र है

पटना में तापमान अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वहीं बढ़ती ठंड के चलते धुंध भी बढ़ने लगी है. जिसके चलते गाड़ियों की रफ्तार भी धीमी होने लगी है. साथ ही अब पटना में कई जगह पर अलाव भी जलने शुरू हो गए है. वहीं गया में सोमवार को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री, भागलपुर में 7 डिग्री, पूर्णिया में 8 डिग्री और मुजफ्फरपुर में 8 डिग्री पारा पहुंचग गया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें