पढ़ेगा इंडिया, बढ़ेगा इंडिया: शादी से बचने को पटना की 231 लड़कियां स्कूल पहुंचीं

Smart News Team, Last updated: Mon, 15th Mar 2021, 5:07 PM IST
  • बिहार में कोरोना काल के बाद ज्यादातर लड़कियां ही स्कूल ड्रापआउट कर रही हैं. पटना जिला शिक्षा कार्यालय ने बताया कि अबतक 231 लड़कियां शादी के दबाव से बचने के लिए स्कूल में एक बार फिर पढ़ने की इच्छा के साथ पहुंची हैं.
कोरोना काल के बाद ड्रापआउट लड़कियां पहुंच रही स्कूल.

पटना. रिंकू झा. कोरोना काल के बाद स्कूलों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. नामांकन की प्रक्रिया के लिए कई ऐसी लड़कियां स्कूल पहुंची हैं जिनपर परिवार शादी का दबाव बना रहा है लेकिन वह आगे पढ़ना चाहती हैं. बाल विवाह से बचने के लिए वह स्कूल पहुंचकर प्रिंसिपल से कह रही हैं कि 'मैम आगे पढ़ना चाहती हूं, एडमिशन दे दीजिए नहीं तो पापा शादी करवा देंगे.' पटना जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा दिए आंकड़ों की माने तो अबतक 231 छात्राएं बाल विवाह का विरोध कर स्कूल में एडमिशन के लिए आई हैं. 

ऐसी ही सातवीं में एडमिशन लेने आई आरती (बदला नाम) भी आगे पढ़ने की इच्छा के साथ स्कूल पहुंची है. प्रिंसिपल से उसने बताया कि कोरोना लॉकडाउन के दौरान उसकी पढ़ाई छूट गई और अब उसके परिवार के लोग शादी करवा रहे हैं. आरती इसका विरोध करती है और अब खुद स्कूल में एडमिशन के लिए पहुंची है. बता दें कि ऐसा करने वाली सिर्फ आरती ही नहीं बल्कि कमला नेहरू स्लम बस्ती की आठ से दस लड़कियां हैं जो एडमिशन के लिए पहुंची हैं. 

बिहार के इस व्यक्ति ने अपनी 5 करोड़ की संपत्ति कर दी हाथियों के नाम, जानें वजह

पटना जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार स्कूलों में एकबार फिर नामांकन प्रक्रिया शुरू करने का फायदा उन छात्राओं को अधिक हो रहा है जो आगे पढ़ना चाहती हैं. कोरोना काल के कारण स्कूल साल भर से बंद हैं. अब स्कूल खुले तो ज्यादातर छात्राएं ही ड्रापआउट पाई गईं. स्कूल ने कई बार उन्हें जानकारी भेजी लेकिन छात्राएं स्कूल नहीं आ रही थी. घर वालों ने उनका एडमिशन कैंसिल करा दिया है लेकिन जब नामांकन के लिए अभियान चला तो कई लड़कियां फिर अपना एडमिशन कराने आ पहुंची. 

जाम छलकाते मुखिया को पुलिस ने पकड़ा, समर्थकों संग कर रहा था शराब पार्टी 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें