बिहार में सात IAS अधिकारियों का तबादला, त्रिपुरारी शरण होंगे नए मुख्य सचिव

Smart News Team, Last updated: Sat, 1st May 2021, 7:17 PM IST
  • सीनियर आईएएस ऑफिसर त्रिपुरारी शरण को नया मुख्य सचिव बनाया गया है. मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह के कोरोना संक्रमण से निधन के बाद श्री शरण को यह जिम्मेदारी दी गई है. सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.
बिहार के 7 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. (प्रतिकात्मक फोटो)

पटना- बिहार के प्रशासनिक महकमे में बड़ा तबादला हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक, 7 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. सीनियर आईएएस ऑफिसर त्रिपुरारी शरण को नया मुख्य सचिव बनाया गया है. बता दें कि मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह के कोरोना संक्रमण से निधन के बाद श्री शरण को यह जिम्मेदारी दी गई है. सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.

बताते चलें कि त्रिपुरारी शरण 1985 बैच के आईएएस अफसर हैं. मुख्य सचिव के तौर पर इनका कार्यकाल मजह 2 महीनों का होगा. यानि, 30 जून 2021 को वह रिटायर हो जाएंगे. इसके अलावा संजीव कुमार सिन्हा को राजस्व पार्षद का अध्यक्ष सदस्य बनाया गया है. इससे पहले वह मुख्य जांच आयुक्त सामान्य प्रशासन विभाग में कार्यरत थे. वहीं सुधीर कुमार को मुख्य मुख्य जांच आयुक्त सामान्य प्रशासन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. भागलपुर प्रमंडल के आयुक्त वंदना किनी को स्थानांतरित करते हुए श्रम संसाधन विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है.

राजद के पूर्व सांसद और लालू यादव के करीबी मोहम्मद शहाबुद्दीन का कोरोना से निधन

बता दें कि अगले आदेश तक वंदना किनी अपर मुख्य सचिव कला संस्कृति एवं युवा विभाग के पद पर अतिरिक्त प्रभार में रहेंगी. वहीं मिहिर कुमार सिंह को तिरहुत प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है. श्री सिंह इससे पहले श्रम संसाधन विभाग में कार्यरत थे. जबकि प्रेम सिंह मीणा को भागलपुर प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है. इससे पहले वह वित्त विभाग के सचिव पद पर अपनी सेवा दे रहे थे. ये अगले आदेश तक मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. वहीं, तिरहुत प्रमंडल के कमिश्नर मनीष कुमार को दरभंगा प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है.

कोरोना मरीजों के इलाज को लेकर पटना हाईकोर्ट ने सरकार को दिए सख्त निर्देश

पटना एम्स में भर्ती सदर अस्पताल के डॉ मनोरंजन की मौत,कोरोना वायरस से थे संक्रमित

पेट्रोल डीजल 1 मई का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया, गया में नहीं बदले तेल के दाम

तीन साल बाद जमानत पर जेल से रिहा RJD प्रमुख लालू यादव, पहुंचे बेटी मीसा के घर

बिहार, झारखंड और MP के 10 बड़े शहरों में 1 मई का रमजान रोजा इफ्तार टाइम

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें