किसान आंदोलन पर बोले RJD नेता- मोदी सरकार लोकतांत्रिक मिजाज का परिचय दें

Smart News Team, Last updated: Sun, 3rd Jan 2021, 11:30 PM IST
  • राजद नेता ने कहा कि तानाशाही मानसिकता और मिजाज से लोकतंत्र को नहीं चलाया जा सकता है. इसलिए सरकार लोकतांत्रिक मिजाज का परिचय दें. उन्होंने आगे कहा कि किसान कानून को वापस लेकर सबको भरोसा में लेकर नए ढंग से इस दिशा में आगे बढ़े.
पूर्व मंत्री शिवानंद तिवारी ने कहा- तानाशाही मानसिकता से लोकतंत्र को नहीं चलाया जा सकता है.

पटना- RJD ने केन्द्र सरकार पर किसान आंदोलन को बदनाम करने का आरोप लगाया है. राजद के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री शिवानंद तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया है कि वे किसान आंदोलन को बदनाम करने के अभियान पर रोक लगाएं. राजद नेता ने कहा कि तानाशाही मानसिकता और मिजाज से लोकतंत्र को नहीं चलाया जा सकता है. इसलिए सरकार लोकतांत्रिक मिजाज का परिचय दें. उन्होंने आगे कहा कि किसान कानून को वापस लेकर सबको भरोसा में लेकर नए ढंग से इस दिशा में आगे बढ़े.

पूर्व मंत्री शिवानंद तिवारी ने कहा कि किसानों ने 26 जनवरी तक का अपना कार्यक्रम घोषित कर दिया है. किसान संगठन 27 नवंबर से पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद दिल्ली की सीमा पर डेरा डाले हुए हैं. उन्होंने कहा कि उन रास्तों से दिल्ली आना जाना बंद है. इस आंदोलन के समर्थन में अब तक 2 समर्थक खुदकुशी कर चुके हैं, जबकि 50 आंदोलनकारी मौत का शिकार हो चुके हैं.

बिहार में लग रहे बिजली के प्रीपेड मीटरों से उपभोक्ताओं का फायदा, जानें डिटेल्स

राजद नेता ने कहा कि आजादी के बाद देश में ऐसा आंदोलन देखा नहीं गया. साथ ही उन्होंने कहा कि अभी तक आंदोलन में ऐसी कोई चूक नहीं हुई है जिससे किसी को उस पर उंगली उठा सके. उन्होंने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार ने इसे प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया है. साथ ही आरजेडी नेता ने आरोप लगाया कि संवैधानिक व्यवस्था के अनुसार कृषि का क्षेत्र राज्यों की अधिकार सूची में आता है लेकिन राज्य सरकारों से किसी प्रकार का राय मशविरा इस कानून के बनाने के पहले नहीं ली गई.

पटना समेत बिहार के इन 3 जिलों में कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन अभियान शुरू

पेट्रोल डीजल 3 जनवरी का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, पूर्णिया में नहीं बढ़े दाम

पटना: शिक्षा विभाग ने की फर्जीवाड़ा रोकने की तैयारी, मुखिया की मनमानी नहीं चलेगी

बिहार में 25 जनवरी को मानव शृंखला के लिए भाकपा- माले ने महागठबंधन से की अपील

BJP-JDU सरकार मजबूत, किसी के डोरे डालने से नहीं टूटेगी बिहार NDA सरकारः रेणु देवी

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें