शहाबुद्दीन की बेटी के निकाह में शाहरूख खान और संजय दत्त को न्योता, जानें आमंत्रित अन्य VVIP के नाम

ABHINAV AZAD, Last updated: Mon, 15th Nov 2021, 1:46 PM IST
  • सीवान के पूर्व आरजेडी सांसद दिवंगत शहाबुद्दीन की बेटी के निकाह में बॉलीवुड एक्टर शाहरूख और संजय दत्त को भी आमंत्रित किया गया है. जबकि इसके अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, झारखंड सीएम हेमंत सोरेन, केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव, सपा नेता अबू आजमी से लेकर चिराग पासवान जैसे नेताओं को आमंत्रित किया गया है.
दिवंगत शहाबुद्दीन की बेटी के निकाह में बॉलीवुड एक्टर शाहरूख को भी आमंत्रित किया गया है.

पटना. सीवान के पूर्व आरजेडी सांसद दिवंगत शहाबुद्दीन की बेटी का निकाह आज है. इस निकाह में कई मशहूर चेहरों के शामिल होने की संभावना है. दरअसल, शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब ने खुद जाकर हर दलों के नेताओं को आमंत्रण दिया है. ऐसे में कयास लगाये जा रहे हैं कि निकाह में नेताओं का सर्वदलीय जमावड़ा होगा. नेताओं के अलावा इस निकाह समारोह में बॉलीवुड एक्टर शाहरूख और संजय दत्त को भी न्यौता दिया गया है. लेकिन आमंत्रित वीवीआईपी चेहरों में कौन-कौन आते हैं यह कुछ देर बाद साफ हो जाएगा.

बताते चलें कि दिवंगत शहाबुद्दीन की बेटी के इस निकाह समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, झारखंड सीएम हेमंत सोरेन, केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव, सपा नेता अबू आजमी से लेकर चिराग पासवान जैसे नेताओं को आमंत्रित किया गया है. जबकि इसके अलावा फिल्मी दुनिया से एक्टर शाहरूख खान, संजय दत्‍त समेत कई लोगों को न्योता भेजा गया है. ऐसा कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस निकाह समारोह में नहीं जाएंगे. लेकिन जेडीयू के कई बड़े अल्‍पसंख्‍यक नेता वहां शामिल होने जाएंगे.

कोविड-19 के बाद पटना के स्कूलों में 2022-23 सेशन के लिए एडमिशन फॉर्म जारी, जानें जरूरी डिटेल्स

ऐसा माना जा रहा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी निकाह समारोह में शामिल होंगे. बताते चलें कि दिवंगत सांसद की बेटी का निकाह चिकित्‍सक डा. शादमान से होना है. इस निकाह समारोह की तैयारी शाही अंदाज में हो चुकी है. साथ ही शहाबुद्दीन के परिवार की ओर से देशभर के करीबियों को आमंत्रित किया गया है. इस निकाह समारोह के लिए तकरीबन दस एकड़ में पंडाल बनाया गया है. दोपहर बारह बजे से दावत का सिलसिला शुरू हो गया है. साथ ही वीवीआइपी से लेकर आम लोगों तक के लिए दावत में एक ही तरह का व्‍यंजन रहेगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें