कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने बिहार प्रभारी पद से मुक्त होने की अपील, BJP ने कसा तंज

Smart News Team, Last updated: Tue, 5th Jan 2021, 11:45 AM IST
  • बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कांग्रेस आलाकमान से बिहार प्रभारी पद से मुक्त होने की मांग की हैं. इस पर बीजेपी नेता निखिल आनंद ने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसा. निखिल आनंद ने कांग्रेस को सोशल मीडिया पर ही चलने वाली पार्टी बताया.
कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल(फाइल फोटो)

पटना. बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कांग्रेस आलाकमान से बिहार प्रभारी पद से मुक्त होने की मांग करते हुए सोमवार को ट्वीट किया. इस पर बिहार में सियासी पारा चढ़ गया है. शक्ति सिंह गोहिल के ट्वीट पर बीजेपी नेता निखिल आनंद ने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि अब तो वाकई विश्वास हो गया है कि कांग्रेस जमीनी धरातल छोड़कर सोशल मीडिया पर ही चलने वाली पार्टी बन गई है.

कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने ट्वीट कर कहा था कि निजी कारणो से मैंने कांग्रेस आलाकमान से गुज़ारिश कि है की मुजे लाइट जिम्मेवारी दी जाए और बिहार के प्रभार से मुक्त किया जाए. शक्ति सिंह गोहिल के ट्वीट को बीजेपी नेता निखिल आनंद ने रीट्वीट कर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा. 

किसान आंदोलन पर बोले RJD नेता- मोदी सरकार लोकतांत्रिक मिजाज का परिचय दें

बीजेपी नेता निखिल आनंद ने कहा कि यह जानकर बहुत खुशी हुई कि कांग्रेस संगठन में जिम्मेदारी लेना-देना और उससे मुक्त होने की बात ट्वीट के माध्यम से तय होती है. अब तो वाकई विश्वास हो गया है कि कांग्रेस जमीनी धरातल छोड़कर सोशल मीडिया पर ही चलने वाली पार्टी बन गई है.

कोरोना वैक्सीन को लेकर भ्रम फैलाने वालों पर हो देशद्रोह का मुकदमा: जीतनराम मांझी

इधर, जदयू नेता संजय सिंह ने भी कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने महागठबंधन के नेता तेजस्वी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि ये लोग हताशा और निराशा में हैं. महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव हो या शक्ति सिंह गोहिल अब इन लोगों की राजनीति सोशल मीडिया तक सीमित हो चुकी है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें