पटना में ज्यादा मुनाफे के नाम पर लोगों से पैसे ठगी कर चिट फंड कंपनी फरार, मामला दर्ज
- श्रीयम संकल्प ट्रेडिंग कंपनी ने लोगों को ज्यादा मुनाफे का लालच देकर पहले कई लोगों को फंसाया. लेकिन जब मुनाफा देने का वक्त आया तो कंपनी फरार हो गई.

पटना. राजधानी पटना में ज्यादा मुनाफे के नाम पर शातिर लाखों रूपए की ठगी कर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि शातिरों ने ज्यादा मुनाफा देने के नाम पर पहले तो कई लोगों को फंसाया, फिर पैसे लेने के बाद फरार हो गए. पुलिस के मुताबिक, ज्यादा मुनाफा देने का लालच देकर ठगों ने लाखों रूपये वसूल लिया. इसके बाद जब लोगों ने मुनाफा मांगना शुरू किया तो ठग फरार हो गए. दरअसल, ठग जब कंपनी का ऑफिस बंद कर फरार हो गए तब लोगों को ठगे जाने का अहसास हुआ. बहरहाल, पुलिस इस बात की तफ्तीश में जुटी है कि कितने लोग ठगी का शिकार हुए.
पुलिस के मुताबिक, दीघा के रहने वाले बम बम कुमार ने 1 लाख 2 हजार, एजी कालोनी के जयगोपाल कुमार ने 8 लाख, कुर्जी के नीरज कुमार से 5.50 लाख, कु्र्जी के ही मंजू पांडेय से 10 लाख, कुर्जी के राहुल कुमार से 7 लाख, राजीवनगर के राजीव कुमार से 6.28 लाख, जगनपुरा के यशवंत कुमार से 28 लाख, कुर्जी के बमबम कुमार से 15 लाख और पीरमुहानी के संजय कुमार ने कंपनी में 5 लाख निवेश किया था. थानेदार रंजीत वत्स ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल, पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.
मुंबई में फ्लैट दिलाने के नाम पर 18.84 करोड़ रुपए की ठगी, पटना के पत्रकार नगर थाने में FIR
मिली जानकारी के मुताबिक, ठग लोगों से श्रीयम संकल्प ट्रेडिंग कंपनी के नाम से लोगों को लूट रहे थे. लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए ठगों ने बाजार में सैकड़ों लोगों को काम पर लगा रखा था. कम वक्त में ज्यादा मुनाफे के नाम पर लोग फंसते गए और अपने लाखों रूपए निवेश कर दिए. उसके बाद कंपनी देखत-देखते रफ्फूचक्कर हो गई. इस दौरान लोग तब तक निवेश करते रहे जब तक कंपनी का दफ्तर खुला रहा. लेकिन जब मुनाफा देने का वक्त आया तो कंपनी का दफ्तर बंद हो गया और ठग फरार हो गए.
अन्य खबरें
Durga Puja: पटना के ट्रैफिक सिस्टम में बदलाव, कई रूट डायवर्ट, जानें वैकल्पिक रास्ते
पेट्रोल डीजल 11 अक्टूबर का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया, भागलपुर में और महंगा तेल
ब्लैकआउट में भी नहीं होगी बिजली गुल, केंद्र की आईलैंडिंग स्कीम से पटना-रांची जुड़ेंगे