पारस अस्पताल के खिलाफ सोशल मीडिया पर 'शट डाउन पारस हॉस्पिटल' कैंपेन तेज

Smart News Team, Last updated: Fri, 21st May 2021, 10:00 AM IST
  • 15 मई को महिला को पारस अस्पताल में एडमिट कराया गया था. 17 मई को मृतक महिला की बेटी ने आईसीयू में एडमिट अपनी मां का एक वीडियो जारी किया था. इस वीडियो में बेटी ने दावा किया है कि 16 मई की रात उनकी मां के साथ छेड़खानी की गई है. इस घटना के बाद से पारस अस्पताल को बंद कराने के लिए सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर कैंपेन चलाया जा रहा है. 'शट डाउन पारस हॉस्पिटल' नाम से ट्विटर पर चलाए जा रहे हैं.
पारस अस्पताल प्रबंधन ने इस पूरे मामले पर अपना पक्ष रखते हुए सफाई दी है.

पटना- बीते दिनों पारस अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई थी. महिला नालंदा की रहने वाली थी और आंगनवाड़ी सेविका के तौर पर काम करती थी. महिला की दोस्त की बेटी ने अस्पताल प्रबंधन पर बड़ा आरोप लगाया है. उसका आरोप है कि रेप की घटना को दबाने के लिए अस्पताल प्रबंधन ने जानबूझकर उसकी जान ली. इसके लिए अस्पताल प्रबंधन ने गलत दवाईयों का इस्तेमाल किया.

बताते चलें कि 15 मई को महिला को पारस अस्पताल में एडमिट कराया गया था. 17 मई को मृतक महिला की बेटी ने आईसीयू में एडमिट अपनी मां का एक वीडियो जारी किया था. इस वीडियो में बेटी ने दावा किया है कि 16 मई की रात उनकी मां के साथ छेड़खानी की गई है. इस घटना के बाद से पारस अस्पताल को बंद कराने के लिए सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर कैंपेन चलाया जा रहा है. 'शट डाउन पारस हॉस्पिटल' नाम से ट्विटर पर चलाए जा रहे हैं. इस कैंपेन में अब तक 1 लाख से अधिक लोग ट्वीट कर चुके हैं.

बिहार के एक लाख से ज्यादा शिक्षकों पर कसा शिकंजा, ये काम नहीं करना पड़ेगा महंगा

पारस अस्पताल प्रबंधन ने इस पूरे मामले पर अपना पक्ष रखते हुए सफाई दी है. पारस अस्पताल प्रबंधन का यह कहना है कि आईसीयू इंचार्ज के पास मृतक की बेटी की शिकायत पर जांच के लिए एक इंटरनल टीम का गठन किया गया था. लेकिन जांच में ऐसी कोई बात सामने नहीं आई. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि वह पुलिस जांच में हर तरह से मदद के लिए तैयार है. बताते चलें कि मृतक की बेटी की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

BJP बिहार अध्यक्ष का तेजस्वी पर वार, बोले- उद्देश्य सेवा नहीं, छपास है

पटना सर्राफा बाजार में 21 मई को सोने की रफ्तार बढ़ी चांदी की गति हुई धीमी

बिहार में अब कोरोना के साथ ब्लैक फंगस का भी कहर, बुधवार को मिले इतने नए मरीज

बिहार में कलाकारों के लिए खुशखबरी, आर्थिक सहायता पाने के लिए करना होगा ये काम

पेट्रोल डीजल 21 मई का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया, गया में महंगा हुआ तेल

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें