Surya Grahan 2020: सूर्य ग्रहण 21 जून को लगेगा, जानें सूतक काल का समय, सभी बातें
- कोरोना काल में 21 जून को इस साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है। इस सूर्य ग्रहण को काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि यह सूर्य ग्रहण पूर्ण ग्रहण होगा, जिसमें दिन में ही रात जैसा नजारा देखने को मिलेगा।

कोरोना काल में 21 जून को इस साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है। इस सूर्य ग्रहण को काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि यह सूर्य ग्रहण पूर्ण ग्रहण होगा, जिसमें दिन में ही रात जैसा नजारा देखने को मिलेगा। ज्योतिषीय दुनिया में जून में लगने वाले सूर्यग्रहण का काफी महत्व दिया जा रहा है। इस बार साल के सबसे बड़े दिन 21 जून को दुर्लभ खगोलीय घटना होगी, यानी रविवार आषाढ़ अमावस्या को वलयाकार सूर्य ग्रहण लगेगा। इसे कंकणाकार ग्रहण भी कहते हैं।
ज्योतिषाचार्य पीके युग के मुताबिक, रविवार को सूर्यग्रहण लग रहा है इसलिये इसे चूड़ामणि सूर्यग्रहण कहा जायेगा। सूर्यग्रहण आषाढ़ मास की अमावस्या को मृगशिरा नक्षत्र में और मिथुन राशि में लग रहा है। सूर्यग्रहण करीब पांच घंटे 49 मिनट तक रहगा। सूर्यग्रहण के समय एक साथ छह ग्रह वक्री यानी उल्टी चाल चल रहे होंगे। बुध, गुरु, शुक्र, राहू और केतु वक्री रहेंगे।
यह सूर्य ग्रहण आर्थिक मंदी की ओर इशारा कर रहा है। वहीं ग्रहण के समय मंगल जलतत्व की राशि में बैठकर सूर्य,बुध,चंद्रमा और राहू पर दृष्टि कर रहा है। यह सब भारी बारिश की ओर संकेत दे रहा है।
21 जून को सूर्यग्रहण:-
ग्रहण का प्रारंभ: सुबह 9.15 बजे से दोपहर 3.04 बजे तक। इसका चरम दोपहर 12:10 बजे होगा।
ग्रहण स्पर्श: सुबह 10.17 बजे
मध्य: मध्याह्न 12.10 बजे
मोक्ष: दोपहर 2.02 बजे
सूर्य ग्रहण का सूतक काल
सूतक काल 20 जून शनिवार रात 9:15 बजे से शुरू हो जायेगा। इसी के साथ शहर के मठ-मंदिर के पट भी बंद हो जाएंगे और ग्रहण के समय खाना पीना और पूजा करने की मनाही होगी।
कौन सा जाप करें:
सूर्य की उपासना, आदित्य ह्रदयस्त्रोत, गायत्री मंत्र का जाप
अन्य खबरें
चीनी झड़प में शहीद हुए पटना के सुनील, कुछ देर में एयरपोर्ट पहुंचेगा पार्थिव शरीर
बिहार में बहार: पॉलिटेक्निक-इंजीनियरिंग के 12 हजार छात्रों को मिलेगा रोजगार
जॉब दिलाने के नाम पर ठगता रहा इंजीनियर, चुकाने के लिए किया लूटपाट… जानें अंजाम
ये कैसी हताशा? पटना में मैट्रिक परीक्षा खराब जाने पर छात्रा ने की आत्महत्या