बेटा-बहू खाना नहीं देते, प्रताड़ना से परेशान मां-बाप पुलिस के पास पहुंचे

Komal Sultaniya, Last updated: Sun, 13th Feb 2022, 9:22 PM IST
  • कहते हैं बच्चे बड़े होकर बूढ़े मां-बाप का सहारा बनेंगे लेकिन यहां तो उलटी गंगा बह रही है. मां हमेशा खुद भूखे रहकर पहले बच्चों का पेट भर्ती है, लेकिन बिहार के पटना से एक मामला सामने आया है जिससे सुन आंखों में आसूं आ जाएंगे. बिहार के दानापुर में एक बुजुर्ग दंपति ने बेटों व बहुओं पूरे-पूरे दिन भूखे रख कर प्रताड़ित करते थे जिससे परेशान होकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.
बेटा-बहू खाना नहीं देते, प्रताड़ना से परेशान मां-बाप पुलिस के पास पहुंचे

पटना. कहते हैं बच्चे बड़े होकर बूढ़े मां-बाप का सहारा बनेंगे लेकिन यहां तो उलटी गंगा बह रही है. मां हमेशा खुद भूखे रहकर पहले बच्चों का पेट भर्ती है, लेकिन बिहार के पटना से एक मामला सामने आया है जिससे सुन आंखों में आसूं आ जाएंगे. बिहार के दानापुर में एक बुजुर्ग दंपति ने बेटों व बहुओं पूरे-पूरे दिन भूखे रख कर प्रताड़ित करते थे जिससे परेशान होकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.

बिहार की राजधानी पटना के दानापुर के एक बुजुर्ग दंपति ने बेटों व बहुओं की प्रताड़ना से परेशान होकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. दानापुर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला विशेष कोषांग के द्वारा आरोपितों के साथ काउंसलिंग की बात कही. दानापुर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला विशेष कोषांग के द्वारा आरोपितों के साथ काउंसलिंग की बात कही.

कानपुर में पत्नी से प्रताड़ित वकील लगा रहा न्याय की गुहार, जानें पूरा मामला

जानकारी के अनुसार मछुआटोली निवासी पीड़ित बुजुर्ग 75 वर्षीय रामेश्वर प्रसाद ने बताया कि मछुआटोली में 1961 में वह मां के नाम से मकान खरीदा था. उनके दो बेटे व तीन बेटियां हैं. सभी की शादी हो चुकी है. बड़ा पुत्र राजू व उसकी पत्नी तारा देवी एवं छोटा पुत्र बबलू अपनी पत्नी के साथ उन्हें और उनकी पत्नी को गाली गलौज और मारपीट करते हैं. इस बुढ़ापे में खाना पानी भी बंद कर चुके हैं. बुजुर्ग दंपति ने बताया कि हमदोनों के कमरे में ताला लगाकर घर के बाहर निकाल दिया है. पड़ोसियों के हस्तक्षेप के बाद घर में रहने को मिला.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें