बिहार चुनाव: सोनिया, राहुल,प्रियंका को ये 6 कांग्रेस नेता फाइनल टिकट लिस्ट देंगे
- बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी 6 सदस्य वाली स्क्रीनिंग कमिटी का गठन किया. यह कमेटी सोनिया और राहुल गांधी को बिहार में विधानसभा टिकटों की फाइनल लिस्ट भेजेगी.

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने स्क्रीनिंग कमेटी की घोषणा कर दी है. इस कमेटी में 6 लोग रहेंगे जिनमें अविनाश पांडेय को चेयरमैन बनाया गया है. बिहार कांग्रेस वरिष्ठ नेता देवेंद्र यादव को मेंबर और काजी निजमुद्दीन को भी कमेटी मेंबर बनाया गया है.
वहीं कमेटी के 6 लोगों में कांग्रेस के तीन पदाधिकारी भी हैं जिनमें कांग्रेस बिहार विधानसभा चुनाव प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, प्रदेश अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल और सीएलपी सदानंद सिंह का नाम शामिल है.
पटना: सोनपुर में पलटी नाव, 14 लोगों को बचाया, आधा दर्जन लापता
सोनिया गांधी के कमेटी गठन के बाद बिहार में ये 6 नेता टिकट बंटवारे को लेकर फाइनल लिस्ट तैयार करेंगे जिसे अंतिम मुहर लगाने के लिए पार्टी हाईकमान को सौंपी जाएगी.
बिहार चुनाव: 6 सितंबर को नीतीश की वर्चुअल रैली से JDU के चुनाव प्रचार की शुरुआत
मालूम हो कि कोरोना काल के बीच बिहार में विधानसभा चुनाव का आयोजन कराया जाना है जिसको लेकर कांग्रेस समेत सभी पार्टियों ने अपने-अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है.
हाल ही में कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह भी साथी आरजेडी के महागठबंधन में सीट बंटवारे पर चर्चा करने पटना पहुंचे थे.
अन्य खबरें
पटना के अगमकुआं में 8 साल की बच्ची से रेप, आरोपी की मॉब लिंचिंग में मौत
पटना में कोरोना का हाहाकार, बुधवार को नए 340 केस, जानें बिहार का हाल
पटना: सोनपुर में पलटी नाव, 14 लोगों को बचाया, आधा दर्जन लापता
प्रशासनिक फेरबदल: मुजफ्फरपुर के नगर आयुक्त समेत 10 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर