इथेनॉल इकाईयों को आसान ऋण की मंजूरी, इन शर्तों पर मिलेगा कर्ज - शाहनवाज हुसैन
- बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने बैंकर्स का शुक्रिया करते हुए कहा कि प्रदेश में लगने वाली इथेनॉल उत्पादन इकाइयों को अब आसान शर्तों पर ऋण मिलेगा. उन्होंने बताया कि बिहार में लगने जा रही सभी इथेनॉल उत्पादन इकाइयों को केंद्र के निर्देश पर अन्य राज्यों के लिए तय ब्याज अनुदान स्कीम के तहत 5 फीसदी मार्जिन और 5 फीसदी कोलेटरल पर ऋण मिलेगा. इसी के साथ बैंक अधिकारियों द्वारा बनाई गई एसओपी को हरी झंडी दे दी है.

बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने बैंकर्स का शुक्रिया करते हुए कहा कि प्रदेश में लगने वाली इथेनॉल उत्पादन इकाइयों को अब आसान शर्तों पर ऋण मिलेगा. बता दें कि, बुधवार को उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने बैंकर्स समिति की बैठक के बाद यह जानकारी दी. उन्होंने कहा बिहार की इथेनॉल इकाइयों के हित में यह बड़ा फैसला है
शाहनवाज हुसैन ने बताया कि बिहार के इथेनॉल उद्योग को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए बैंकों ने आसान ऋण उपलब्ध कराने की एसओपी को मंजूर कर लिया है. इससे बिहार में लगने जा रही सभी इथेनॉल उत्पादन इकाइयों को केंद्र के निर्देश पर अन्य राज्यों के लिए तय ब्याज अनुदान स्कीम के तहत ही 5 फीसदी मार्जिन और 5 फीसदी कोलेटरल पर ऋण मिलेगा.
दुनिया के 75 देशों तक निर्यात होंगे बिहार के प्रोडक्ट्स, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने किया दावा
उन्होंने आगे कहा कि बिहार लगातार केंद्र सरकार से मांग कर रहा था कि केंद्र की इथेनॉल पॉलिसी के तहत बिहार में लगने जा रही इथेनॉल इकाइयों को अन्य राज्यों के समान ही ब्याज अनुदान स्कीम का लाभ मिले.
बता दें कि, 28 दिसंबर 2021 को वित्त मंत्रालय ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को इस बाबत निर्देश जारी किया कर दिया है. बैंकों ने भी केंद्र के निर्देश पर तैयार एसओपी मंजूर कर लिया है. इसके लिए उन्होंने बैंकों का शुक्रिया किया.
इथेनॉल प्लांट को भी 95% लोन देने की सिफारिश, शाहनवाज हुसैन ने भेजा था पत्र
उद्योग मंत्री ने बैंकों के प्रतिनिधियों से अपील की कि बिहार की औद्योगिक क्रांति में सहभागिता निभाए. उद्योग बड़ा हो या छोटा सभी को आसानी से ऋण उपलब्ध करवाने के लिए बैंकों को आगे आना होगा. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत लक्ष्य के अनुसार ऋण उपलब्ध कराने और इथेनॉल पॉलिसी के तहत लग रहे उद्योगों की स्थापना के लिए बैंकों को आगे बढ़कर उद्यमियों का हाथ थामना होगा.
उन्होंने कहा कि बिहार के उद्यमियों में ईमानदारी और मेहनत से उद्योग को सफल करने का माद्दा है. मंत्री ने कहा कि बिहार में उद्योग के छक्के-चौके तभी लग पाएंगे जब बैंक आसान ऋण उपलब्धता की शानदार पिच तैयार करेगा.
अन्य खबरें
बिहार सरकार में उद्योग मंत्री बने शाहनवाज हुसैन, जेपी नड्डा ने किया सम्मानित
नीतीश सरकार में उद्योग मंत्री शाहनवाज बोले- बिहार में खुलेंगे 5 मिनी फूड पार्क
बिहार में गन्ना, मक्का और चावल का इथेनॉल से उत्पादन: उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन