साउथ सुपरस्टार ने पास की बिहार STET परीक्षा! तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को घेर

पटना. बिहार STET परीक्षा के रिजल्ट में इस बार साउथ की एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरण भी पास हो गई हैं. जी, हां ये मजाक नहीं बल्कि इसका फोटो सहित सबूत भी है. हालांकि, रिजल्ट पर नाम किसी ऋषिकेश कुमार का लिखा है है लेकिन फोटो साउथ अभिनेत्री की है. इस मामले में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने भी नीतीश कुमार सरकार पर निशाना साधा है. जानिए क्या है पूरा माजरा.
दरअसल, इस साल एसटीईटी के रिजल्ट आउट बोने के बाद बड़ी संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा में धांधली का आरोप लगा रहे हैं. इस बीच दक्षिण की फिल्मों की सुपरस्टार अभिनेत्री अनुपमा परमेश्वरण के फोटो वाला रिजल्ट भी वायरल हो रहा है. इस तस्वीर के वायरल होने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को निशाने पर लेते हुए ट्वीट किया है.
छात्रों को कंपार्टमेंट और विशेष परीक्षा का मौका इस साल नहीं, वापस दी जाएगी फीस
तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हर परीक्षा, उसके नतीजों व बहाली में धांधली करना नीतीश सरकार में एक स्थापित नियम बन गया है. जब स्वयं ज्ञानी शिक्षा मंत्री ने कहा कि STET क्वालीफाई करने वाले हर अभ्यर्थी की नौकरी पक्की है तो अब सरकार वादे से क्यों मुकर रही है? नियुक्तियों के मामले में सरकार की नियत मलीन क्यों है?
वहीं तेजस्वी यादव ने यह भी लिखा कि सनी लियोनी को बिहार की जूनियर इंजीनियर परीक्षा में टॉप कराने के बाद अब मलयालम अभिनेत्री अनुपमा परमेश्वरन को STET परीक्षा पास करवा दी है.नीतीश जी हर परीक्षा-बहाली में धाँधली करा करोड़ों युवाओंका जीवन बर्बाद कर रहे है. एक बहाली पूरा करने में एक दशक लगाते है वह भी धाँधली के साथ.
5 जुलाई से बिहार में 94 हजार प्रारंभिक शिक्षकों की बहाली, फुल डिटेल्स
सनी लियोनी को बिहार की जूनियर इंजीनियर परीक्षा में टॉप कराने के बाद अब मलयालम अभिनेत्री अनुपमा परमेश्वरन को #STET परीक्षा पास करवा दी है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 24, 2021
नीतीश जी हर परीक्षा-बहाली में धाँधली करा करोड़ों युवाओं का जीवन बर्बाद कर रहे है। एक बहाली पूरा करने में एक दशक लगाते है वह भी धाँधली के साथ। https://t.co/1QJQ8ulqQ2
इसके अलावा सोशल मीडिया में वायरल इस तस्वीर को लेकर अभ्यर्थियों ने भी कई सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है कि एसटीईटी के रिजल्ट में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है.अभ्यर्थियों ने कहा कि आखिर ऋषिकेश कुमार नाम से अभ्यर्थी की जगह किसी साउथ की हीरोइन की तस्वीर कैसे लग सकती है? उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि एसटीईटी रिजल्ट जल्दबाजी में जारी किया गया है. इससे बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों की छंटनी कर दी गई है.
आपको बता दें कि बिहार के किसी रिजल्ट में गड़बड़ी का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले जूनियर इंजीनियर के पद पर निकाली गई वैकेंसी में बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन का रिजल्ट का मामला उजागर हुआ था. तब भी बड़ा हंगामा खड़ा हुआ था. बाद में विभाग ने गलती मानते हुए उसमें सुधार किया था. इसके बाद बताया गया कि किसी छात्र की शरारत की वजह से यह हो गया था.
इस मामले में जदयू ने सरकार का बचाव करते हुए रिजल्ट सुधारने की बात कही है. जेडीयू नेता गुलाम गौस ने कहा कि बड़ी संख्या में रिजल्ट आने पर कभी-कभी कुछ छोटी गलतियां हो जाती हैं. इसमें सुधार कर लिया जाएगा. बड़ी बात यह है कि बिहार में बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है.
अन्य खबरें
खुशखबरी! इंडियो अपने फ्लाइट किराए में देगी इन लोगों को 10% की छूट, जानें डिटेल
पार्टी में टूट पर LJP के हनुमान ने अपने राम को किया याद, कहा- PM हस्तक्षेप करें
प्रेमिका के महंगे शौक पूरे करने को प्रेमी छिनता था फोन, ऐसे हुआ अरेस्ट
छात्रों को कंपार्टमेंट और विशेष परीक्षा का मौका इस साल नहीं, वापस दी जाएगी फीस