पटना में बेकाबू कार ने सुबह की सैर पर निकले आधा दर्जन लोगों को मारी टक्कर, 2 की मौके पर मौत

Mithilesh Kumar Patel, Last updated: Tue, 28th Sep 2021, 2:21 PM IST
  • पटना के रामकृष्णानगर इलाके में मंगलवार की सुबह रामलखन पथ स्थित बाईपास पर मार्निंग वॉक यानि सुबह की सैर करने निकले स्थानीय लोगों को बेकाबू कार ने टक्कर मार दी.
पटना में बेकाबू कार ने 6 लोगों को टक्कर मारी, घटनास्थल पर स्थानीय लोगों के जुटने से सड़क जाम (फाइल फोटो)

पटना. बिहार की राजधानी पटना के रामकृष्णानगर थाना क्षेत्र में मंगलवार की  सुबह रामलखन पथ स्थित बाईपास पर बेकाबू कार ने 6 लोगों को टक्कर मार दी. इनमें से दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. बाकी अन्य घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतको में एक पूर्वी रामकृष्णानगर निवासी वन विभाग के रिटायर कर्मचारी घनश्याम त्रिवेदी और दूसरे अशोक कुमार बताए जा रहे है. इस घटना से स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है. नाराज लोगों में से कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाकर बेकाबू कार को घेर लिया. कार चालक व उसके साथी युवक को पकड़कर खूब पिटाई भी की.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक व उसके साथी युवक को गिरफ्तार करना चाहा लेकिन इस हादसे से नाराज लोगों ने पुलिस की वाहन पर हमला बोल दिया और दोनों युवकों को पुलिस की गिरफ्त से जबरन छुड़ा लिया. उग्र भीड़ ने कार चालक व उसके साथी की एक बार फिर जमकर पिटाई कर पास के मंदिर में दोनों को ले जाकर बंद कर दिया. 

बिहार के सभी जिलों में रोजगार मेले का जल्द होगा आयोजन, बेरोजगारों को मिलेगी नौकरी

बता दें कि इस घटना के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने दुबारा भी प्रयास किया और इस बार वह घटनास्थल पर 4 थानों की पुलिस लेकर पहुंची थी. लेकिन घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा हुए लोगों के आगे उसकी एक न चली. पुलिस ने भीड़ को समझाने का प्रयास भी किया लेकिन फिर भी बात न बन सकी. इस हादसे के बाद लोगों के हंगामे के कारण पूरा बाईपास करीब दो घंटे तक जाम रहा.

रामकृष्णानगर इलाके के रामलखन पथ पर रोज की तरह स्थानीय लोग मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. मंगलवार की सुबह रामलखन पथ स्थित बाईपास पर तेज रफ्तार बेकाबू कार ने आधा दर्जन लोगों ने टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों ने बताया कि बेकाबू कार ने पहले चागड़ इलाके में एक स्कूटी सवार को टक्कर मारी थी. इसके बाद रामलखन पथ स्थित बाईपास आते-आते इस कार ने सड़क किनारे मॉर्निंग वॉक कर रहे आधा दर्जन लोगों को हादसे का शिकार बनाया.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें