SSC GD Constable Admit Card: यूपी बिहार रीजन के लिए एसएससी ने जारी किए एडमिट कार्ड, करें चेक

Somya Sri, Last updated: Sun, 7th Nov 2021, 11:35 AM IST
  • कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने CAPF, SSF और NIA में कांस्टेबल जीडी और असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. यह एडमिट कार्ड रीजन वाइज जारी किया गया है. यानी अभ्यर्थी अपने संबंधित रीजन से ही अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
SSC GD Constable Admit Card: यूपी बिहार रीजन के लिए एसएससी ने जारी किए एडमिट कार्ड, करें चेक

पटना: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल CAPF, सचिवालय सुरक्षा बल SSF और राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA में कांस्टेबल जीडी और असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. यह एडमिट कार्ड रीजन वाइज जारी किया गया है. यानी अभ्यर्थी अपने संबंधित रीजन से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. यूपी और बिहार वाले अभ्यर्थी जो इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वह अपना एडमिट कार्ड ईस्टर्न रीजन से एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंगे.

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाऊनलोड

जो भी उम्मीदवार एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले हैं उन्हें सूचित किया जाता है कि वे एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले कर्मचारी चयन आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. यहां अपने संबंधित रीजन की वेबसाइट पर अभ्यर्थियों को जाना होगा. जिसके बाद एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करना होगा. पेज खुलने के बाद अभ्यर्थियों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, नाम सहित अन्य कई डिटेल्स भरने होंगे. जिसके बाद उनका एडमिट कार्ड खुल जाएगा. अभ्यर्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड करके उसे प्रिंट आउट करा कर रख ले.

AIIMS Patna Recruitment: एम्स में 158 फैकल्टी पदों पर निकली नौकरी, ऐसे करें आवेदन

बता दें कि यूपी और बिहार वाले सभी अभ्यर्थी जो इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वह ईस्टर्न रीजन के लिंक पर जाकर एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करें. मालूम हो कि परीक्षाएं 16 नवंबर 2021 से आयोजित होंगी जो 16 दिसंबर तक संचालित की जाएगी. परीक्षा अलग-अलग निर्धारित तारीख और समय पर आयोजित होगी. इसलिए अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वह कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी परीक्षा, तारीख, समय शहर सहित अन्य स्टेटस जान ले.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें