SSC: जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, 30 अक्टूबर तक आवेदन

Smart News Team, Last updated: Sat, 3rd Oct 2020, 9:11 AM IST
  • एसएससी ने जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा 2020 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर तक तय किया गया है. 
SSC: जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, 30 अक्टूबर तक आवेदन

पटना. एसएससी ने जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल एंड क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रेक्ट्स) भर्ती परीक्षा 2020 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर तक तय किया गया है.

इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास इंजीनियरिंग विषय में बीटेक डिग्री तीन वर्षीय डिप्लोमा और दो साल का अनुभव होना चाहिए. वहीं, कुछ ऐसे पोस्ट है जिसमें इंजीनियरिंग विषय में डिप्लोमा की योग्यता मांगी गई है. 

बिहार चुनाव: देश में पहली बार ट्रांसजेंडर मोनिका दास बनेंगी पीठासीन पदाधिकारी

ऑनलाइन आवेदन करने वाले सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 100 रुपये जमा करने होंगे. जबकि एससी, एसटी, दिव्यांग वर्ग और सभी वर्गों की महिलाओं को फीस से छूट दी गई है. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 30 अक्टूबर 2020 रात 11.30 बजे तक है

शॉर्ट फिल्म 'आधा हम, आधा हमारा' से महिलाएं बिहार चुनाव में मांग रही 50% टिकट

1 नवंबर रात 11.30 बजे तक ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि है. अगर अभ्यर्थी ऑफलाइन फीस जमा करते है तो उन्हें 3 नवंबर रात 11.30 बजे तक चालान जनरेट कर लेना होगा. वहीं, 05 नवंबर तक चालान से फीस जमा करने की आखिरी तारीख है.

बता दें कि उम्मीदवारों का चयन दो पेपर-1 (सीबीटी) और पेपर-2 के आधार पर होगा. जो अभ्यर्थी पेपर-1 में पास होगा, उसे ही पेपर-2 में बुलाया जाएगा. पेपर सीबीटी होगा. इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें