पटना: SSP की थानेदारों को कड़ी चेतावनी, FIR दर्ज करने में की आनाकानी तो खैर नहीं

Smart News Team, Last updated: Mon, 23rd Aug 2021, 8:02 PM IST
  • आज यानी सोमवार को एसएसपी ने सभी थानेदारों को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि एफआईआर दर्ज करने में आनाकानी करने वाले थानेदारों की अब खैर नहीं.
पटना: SSP की थानेदारों को कड़ी चेतावनी, FIR दर्ज करने में की आनाकानी तो खैर नहीं (फाइल फोटो)

पटना: अगर पीड़ितों की शिकायतों को थानेदार गंभीरता से नहीं लेते हैं और उनकी जांच कर प्राथमिकी दर्ज नहीं करते हैं तो इस मामले में अब उन पर कार्यवाही होगी. आज यानी सोमवार को एसएसपी ने सभी थानेदारों को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि एफआईआर दर्ज करने में आनाकानी करने वाले थानेदारों की अब खैर नहीं. उन्होंने कहा कि पीड़ितों की शिकायतों को थानेदार गंभीरता से नहीं लेते हैं, इसलिए उन्हें कड़ी चेतावनी दी जा रही है कि वह पीड़ितों की शिकायतों को गंभीरता से लें, उनकी जांच करें और फिर प्राथमिकी दर्ज करें. अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

इसके अलावा एसएसपी ने कहा कि रिस्पांस टाइम में पीड़ितों के फोन जरूर रिसीव किए जाएं वरना शिकायत मिलने पर संबंधित थानेदार के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. एसएसपी ने थानेदारों को कहा है कि यह रवैया किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जांच कर मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाय. जांच में यदि पीड़ित की शिकायत झूठी व निराधार मिले तो उसके खिलाफ भी आवश्यक कार्रवाई की जाय. प्राथमिकी दर्ज नहीं करने पर पीड़ित उनसे मिलकर खुद इसकी शिकायत कर सकते हैं.

पंचायत चुनाव 2021: एक पद पर दो प्रत्याशियों को समान वोट, जीत का दावेदार कौन?

एसएसपी ने यह भी कहा है कि कई शिकायतें मिली हैं कि रिस्पांस टाइम में फोन करने पर अक्सर थानेदार फोन नहीं उठाते, जिसके चलते पीड़ितों को तरह-तरह से परेशान होना पड़ता है. ऐसा न हो, इसके लिए थानेदार पीड़ितों का फोन जरूर रिसीव करें.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें