4102 स्टाफ नर्स पदों पर राज्य स्वास्थ्य समिति करेगा भर्ती, करें ऑनलाइन आवेदन

Smart News Team, Last updated: Wed, 4th Aug 2021, 11:58 PM IST
  • बिहार में 4102 स्टाफ नर्स की बहुत जल्द ही भर्ती होगी. स्वास्थ्य विभाग के तहत आने वाले राज्य स्वास्थ्य समिति के माध्यम से कॉन्ट्रैक्ट पर नर्स की बहाली की जाएगी. ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारिख 20 जनवरी 2021 शाम 6 बजे तक है.
4102 स्टाफ नर्स पदों पर राज्य स्वास्थ्य समिति करेगा भर्ती, करें ऑनलाइन आवेदन, प्रतीकात्मक फोटो

पटना. राज्य में 4102 स्टाफ नर्स की बहुत जल्द ही भर्ती होगी. स्वास्थ्य विभाग के तहत आने वाले राज्य स्वास्थ्य समिति के माध्यम से कॉन्ट्रैक्ट पर नर्स की बहाली की जाएगी. आवेदन करने वाले समिति की ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन 20 जनवरी 2021 शाम 6 बजे तक कर सकते हैं. 

बिहार 4102 स्टाफ नर्स भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु  सामान्य वर्ग (37 वर्ष), गैर आरक्षित महिलाओं के लिए(40 वर्ष), पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के पुरुष और महिला के लिए(40 वर्ष), अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए 42 वर्ष तय की गई है. राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार का कहना है कि उम्र, काम का अनुभव और शैक्षणिक योग्यता की आधार तारिख 1 जनवरी 2021 है.

स्टाफ नर्स(4102) भर्ती के लिए वो ही आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने जीएनएम(जनरल नर्स एवं मिडवाइफरी), बीएससी नर्सिंग का कोर्स या फिर पोस्ट बीएससी नर्सिंग पेपर पास किया हो.स्टाफ नर्स पद पर सलेक्ट होने के बाद बिहार नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल से स्थायी रूप से निबंधित होना जरूरी होगा. अभी मिल रही जानकारी के अनुसार नर्स को हर महीने 20 हजार रुपये मिलेगे.

अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर आप जा सकते हैं. सभी नियमों का पालन करते हुए ऑनलाइन आवेदन देना होगा. उसके बाद आगे की जानकारी के बारे में पता लगेगा. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें