देश में अब संक्रमण के मामले हुए 151, वैष्णो देवी यात्रा बंद

देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस संक्रमण के चार और मामले सामने आने के बाद इस घातक विषाणु से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 151 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इन मामलों में दिल्ली, कर्नाटक और महाराष्ट्र में जान गंवाने वाले तीन लोग और 25 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। संक्रमित लोगों के संपर्क में आए 5,700 से अधिक लोगों पर निकटता से नजर रखी जा रही है।
दिल्ली से सटे नोएडा में कोरोना वायरस का एक और संक्रमित मिला है। वह इंडोनेशिया से यात्रा करके लौटा था। नोएडा में कोरोना वायरस के अब तक 4 पॉजिटिव केस आए हैं, यहां धारा 144 भी लगा दी गई है। वहीं लखनऊ में एक रेजिडेंट डॉक्टर भी संक्रमित हो गया है, जो कोरोना से पीड़ित मरीज का इलाज कर रहा था। बेंगलुरु में भी दो नए मामले आए हैं। वहीं, दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में कोरोना के एक संदिग्ध ने आत्महत्या कर ली।
महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित
महाराष्ट्र में सबसे अधिक 42 संक्रमित मरीज मिले हैं। आंध्र प्रदेश में एक, दिल्ली में 10, हरियाणा में 16, कर्नाटक में 13, केरल में 27, पंजाब में एक, राजस्थान में 4, तमिलनाडु में एक, तेलंगाना में 6, जम्मू-कश्मीर में 3, लद्दाख में 8, उत्तर प्रदेश में 18, उत्तराखंड-ओडिशा-पश्चिम बंगाल में एक-एक केस सामने आए है। इसमें से तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि 14 लोग ठीक हो चुके हैं।
भारतीय सेना तक हुई कोरोना की पहुंच
सेना में भी कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है। लद्दाख में तैनात एक सेना के जवान को पॉजिटिव पाया गया है। पॉजिटिव पाए गए सैनिक के पिता बीते दिनों ईरान से तीर्थयात्रा कर लौटे थे।
वैष्णो देवी यात्रा और इस्कॉन मंदिर बंद
जम्मू और कश्मीर सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग के अनुसार माता वैष्णो देवी यात्रा बंद कर दी गई है और जम्मू-कश्मीर से आने और जाने वाली सभी अंतरराज्यीय बसों के परिचालन पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है जबकि वृन्दावन स्थित इस्कॉन की प्रबंध समिति ने भी 31 मार्च तक मंदिर बंद रखने का निर्णय लिया है।
अन्य खबरें
सरपंच के बेटे को मारी गोली, बाल-बाल बचा
पटना में एक साथ 50 लोग नहीं हो सकेंगे इकट्ठा
पटना: सरकारी दफ्तरों और विश्वविद्यालय कार्यालय कोरोना को लेकर नहीं हुए जागरूक