पहल: ठीक हो चुके 5 लोग अपनी मर्जी से कोरोना मरीजों की देखभाल को तैयार

अहमदाबाद नगर निकाय ने अनूठी पहल शुरू करते हुए कोरोना वायरस संक्रमण से उबरे पांच व्यक्तियों को कोविड-19 देखभाल केंद्र में स्वयंसेवी के तौर पर काम करने के लिए तैयार किया है।
यह केंद्र ऐसे कोविड-19 मरीजों के लिए स्थापित किया गया है जिनमें बीमारी के कोई लक्षण नजर नहीं आते और उनमें पहले से कहीं कोई गंभीर स्वास्थ्य समस्या नहीं है। अहमदाबाद नगरपालिका आयुक्त विजय नेहरा ने शनिवार को कहा कि यह पहल इसलिए शुरू की गई है क्योंकि ठीक हुए मरीजों में बीमारी के प्रति रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित कर लेने की संभावना होती है और उनके दोबारा संक्रमित होने की आशंका अन्य की तुलना में बहुत कम होती है।
उन्होंने कहा कि अहमदाबाद में संक्रमण के मामले बढ़ने के बीच, नगर निकाय ने कोविड देखभाल केंद्र शुरू किया है। यह 18 से 60 साल के बिना लक्षण वाले ऐसे कोरोना वायरस मरीजों के लिए एक अलग केंद्र है जिन्हें स्वास्थ्य से जुड़ी कोई अन्य समस्या नहीं है। इसका लक्ष्य अस्पताल के बेड नाजुक स्थिति वाले मरीजों के लिए सुरक्षित रखना है जिन्हें चिकित्सीय देखभाल की जरूरत होती है। नेहरा ने बताया कि केंद्र पर काम करने के लिए उन्हें व्यक्तिगत सुरक्षात्मक उपकरण (पीपीई) दिए जाएंगे।
भोपाल के लोगों से 15 से 20 दिन का ब्योरा रखने की अपील
कोरोना संक्रमितों की संख्या में हो रहे इजाफे के बीच जिला प्रशासन ने भोपालवासियों से अपनी 15 से 20 दिन में हुई मेल-मुलाकात का ब्योरा रखने की अपील की है, ताकि संक्रमण को रोकने में मदद मिल सके। भोपाल के कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने भोपाल के आमजन से अनुरोध किया है कि प्रत्येक व्यक्ति विगत 15 से 20 दिनों के विभिन्न लोगों से मिलने की कांटेक्ट हिस्ट्री को पेपर, डायरी या नोट बुक में लिख कर रखें। वे लोग खास तौर पर जो बाहर गए हैं अथवा बाहर से आए लोगों से मिले हैं। इसके अलावा जो घर से बाहर जाकर अन्य लोगों के संपर्क में आए हैं।
अन्य खबरें
किसने बनाया सुरभि को रातों-रात स्टार
बाहर से आए लोगों की कर रहे स्क्रीनिंग, गलियों में हो रहा ब्लीचिंग का छिड़काव
अब छुपकर नहीं रह पाएंगे कोरोना के संदिग्ध मरीज
बड़ा खुलासा : नेपाल का जालिम मुखिया भारत में भेजना चाहता था कोरोना संक्रमित