बेरोजगारी की बात से बिदकीं तमन्ना

अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ‘बाहुबली’ जैसी सुपर-डुपरहिट फिल्म में काम कर दुनिया भर में अपनी सफलता का परचम लहरा चुकी हैं। उन्होंने साउथ के साथ-साथ कई हिंदी फिल्मों में भी काम किया पर बॉलीवुड में तमन्ना की दाल नहीं गली। हाल ही में उन्होंने भड़ककर कहा, ‘मेरा मकसद अच्छा काम करने और एक्टिंग करने से है ना कि इंडस्ट्री से। मैं दक्षिण फिल्म उद्योग में अलग-अलग जोनर की फिल्मों में काम करने की कोशिश करती हूं। मैंने कभी खुद को साउथ तक सीमित नहीं रखना चाहा। आप अपनी बहुमुखी प्रतिभा के सहारे ही टिके रह सकते हैं। फिल्मों को लेकर मेरे अंदर हमेशा जुनून रहा है। मुझे लेकर लोगों के मन में कई गलत धारणाएं हैं। अपने बारे में सबसे अजीब खबर, जो मैंने हाल ही में पढ़ी, वो यह थी कि मैं बेरोजगार हूं। लोग ऐसा भी कहते हैं कि मेरा करियर बॉलीवुड में फ्लॉप रहा है। मैं साल में 365 दिन काम करती हूं। बार-बार फिल्म उद्योगों में फेरबदल नहीं कर सकती। मैं किसी भेड़-बकरी की रेस का हिस्सा नहीं हूं और ना ही बनना चाहती हूं। मुझे किसी के सामने खुद को साबित नहीं करना है। मैं अपनी तर्ज पर काम करना चाहती हूं।’ मालूम हो कि तमन्ना ने 15 साल की उम्र में ‘चांद सा रोशन चेहरा’से बॉलीवुड में कदम रखा था।
अन्य खबरें
कोरोना से जंग जीतने के लिए पटना में जले लाखों दीप
मान नहीं रहे तब्लीगी, अभद्रता तो कहीं कर रहे हैं बेतुकी मांगें
पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल से आरएमआरआई और पुणे भेजा गया है नमूना