बिहार ने नगालैंड को आठ विकेट से दी मात

Malay, Last updated: Mon, 4th Nov 2019, 12:20 PM IST
कटक में खेले जा रहे अंडर-23 मेंस वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहार ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की। रविवार को खेले गए मैच में बिहार ने नगालैंड को आठ विकेट से पराजित किया।  नगालैंड ने पहले खेलते...
कटक में खेले जा रहे अंडर-23 मेंस वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में नगालैंड को आठ विकेट से शिकस्त देने के बाद विजेता खिलाड़ी।

कटक में खेले जा रहे अंडर-23 मेंस वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहार ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की। रविवार को खेले गए मैच में बिहार ने नगालैंड को आठ विकेट से पराजित किया। 

नगालैंड ने पहले खेलते हुए 49.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 179 रन बनाये। जवाब में बिहार ने 23.3 ओवर में दो विकेट पर 181 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। सोमवार को बिहार का मुकाबला मणिपुर से होगा। कटक के केआईआईटी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में नगालैंड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बिहार के गेंदबाज के आगे जोसुआ बेन और वैभव यादव को छोड़कर नगालैंड का कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया और पूरी टीम 49.3 ओवर में 179 रनों पर ऑल आउट हो गया।  

जोसुआ बेन ने 83 गेंदों में 10चौकों की मदद से 60, वैभव यादव ने 42 गेंदों में 28, विवेक भातू ने 21 गेंदों में 15 और इमलिकबा ने 10 रन बनाये। बिहार की ओर से शब्बीर खान ने 41 रन देकर 3, प्रशांत कुमार सिंह ने 28 रन देकर 2 और कप्तान सचिन कुमार सिंह ने 27 रन देकर 2 विकेट चटकाये। तीन खिलाड़ी रन आउट हुए। जवाब में बिहार ने बिहार की ओपनिंग जोड़ी और फिर पिछले मैच में 146 रन बनाने वाले सकीबुल गनी की शानदार बैटिंग की बदौलत 23.3 ओवर में दो विकेट पर 181 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। सलामी बल्लेबाज विपिन सौरभ ने 45 गेंद में छह चौके और एक छक्के की मदद से 46 रन बनाये। पिछले मैच में फेल हुए त्रिपुरारी केशव ने इस मैच में शानदार बैटिंग की और 54 गेंदों में 11 चौकों व 1 छक्का की मदद से 72 और सकीबुल गनी ने 35 गेंदों 1 चौका व 3 छक्कों की मदद से नाबाद 38 रन बनाये। हर्ष राज आठ गेंदों में एक चौका की मदद से नाबाद आठ रन बनाये। नगालैंड की ओर से एस. वांगनाओ ने 1 और आकवी येफथो ने 1 विकेट चटकाये।

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें