लॉज में मृत मिला बीएससी का छात्र

बहादुरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर नगर के पास एक लॉज में छात्र का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। मंगलवार की देर रात लॉज के कमरे में अपने बेड पर बीस वर्षीय सौरभ कुमार मृत पाया गया। घटना की सूचना मिलते ही बहादुरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एनएमसी भेज दिया। घटना की जानकारी परिजनों को भी भेजी गयी। बीएससी, द्वितीय वर्ष का छात्र सौरभ नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव का रहने वाला था और लॉज में रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था। घटना की जानकारी होते ही बुधवार की सुबह परिजन यहां पहुंचे। उसके किसान पिता विनोद कुमार सिंह ने बताया कि उसकी किसी से अदावत नहीं थी।
सौरभ दो भाई व एक बहन में सबसे बड़ा था। रविवार को ही वह पूरे माह का राशन लेकर गांव से लौटा था। पिता का कहना है कि वह पूरी तरह ठीक था और मन लगाकर पढ़ाई करने की बात कह रहा था। गांव से लौटने के बाद उसने सोमवार को अपनी छोटी बहन से बात भी की थी, जो मैट्रिक की परीक्षार्थी है। उस वक्त तक ऐसा नहीं लगा था कि वह किसी तरह के तनाव में है। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर चले गए। बहादुरपुर थानाध्यक्ष राहुल ठाकुर ने बताया कि युवक के शरीर पर किसी तरह के चोट का निशान नहीं मिले हैं। कमरे में किसी प्रकार का सुसाईड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है।
घर में ही कुख्यात को मार दी गाली, मौत
नौबतपुर। थाने के छोटीटंगरैला गांव में मंगलवार की रात घर के छत पर बने कमरे में सो रहे कुख्यात रूपेश की हत्या अपराधियों ने गोली मारकर कर दी। अपराधियों की संख्या पांच बतायी जा रही है। अपराधियों ने उसके सिर में दो गोली मारी है। गांव में हो रहे अखंड-कीर्तन में गोली की आवाज दब गयी। जिससे गांव के लोगों को इस घटना की जानकरी सुबह हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर दानापुर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
अन्य खबरें
पटना जंक्शन पर यात्रियों को 15 रुपए में मिलेगा भोजन
पटना में कुरियर मैन बांट रहे दवाएं
पटना नगर निगम: बिना ईओ के कैसे होगी नाला उड़ाही
दिनदहाड़े महिलाओं को लूट रहे बदमाश, बंद हैं सीसीटीवी कैमरे