देश का हाल: एक दिन में मिले 92 नए मरीज, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1251, तमिलनाडु में 17 तो उत्तर प्रदेश में 19 नए मामले

Malay, Last updated: Tue, 31st Mar 2020, 10:00 AM IST
कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरों के बीच सोमवार को दक्षिण पूर्वी दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी जमात के मरकज से दस से अधिक देशों के नागरिकों समेत 200 लोगों को कोरोना पॉजिटिव की आशंका में अलग-अलग...
corona virus photo imcr

कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरों के बीच सोमवार को दक्षिण पूर्वी दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी जमात के मरकज से दस से अधिक देशों के नागरिकों समेत 200 लोगों को कोरोना पॉजिटिव की आशंका में अलग-अलग अस्पतालों में जांच के लिए ले जाया गया। जिन लोगों को जांच के लिए ले जाया गया है, उनमें बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, मलेशिया, सऊदी अरब, इंग्लैंड और चीन के करीब 100 विदेशी नागरिक शामिल हंै। 

दरअसल, रविवार को तमिलनाडु के एक 64 वर्षीय शख्स की मौत हो गई थी जो इसी मरकज में रुका था। उसके बाद दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच शुरू कर दी। मरकज में करीब 600 लोग थे जिनमें से उन 200 को जांच के लिए भर्ती कराया गया है, जिन्हें जुकाम या बुखार था। मरकज के आसपास के इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया है। वहीं, देश में कोविड-19 मामलों की संख्या सोमवार को 1251 पर पहुंच गई जबकि बीमारी से मरने वालों की संख्या 32 हो गई है और 92 नए मामले सामने आए हैं। देश में  अब तक 102 मरीज ठीक हो चुके हैं। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, तमिलनाडु में सोमवार को 17 नए मामलों की पुष्टि होने के साथ ही यहां संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 67 हो गई जबकि उत्तर प्रदेश में  भी 19 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 82 मामलों की पुष्टि हुई है। सामने आए 19 नए मामलों में से अकेले मेरठ से 12, नोएडा से चार, गाजियाबाद से दो और एक बरेली से सामने आया है।  महाराष्ट्र में अब संख्या 215: महाराष्ट्र में 12 और लोगों में  पुष्टि के बाद राज्य में मामलों की संख्या बढ़कर 215 हो गई। महाराष्ट्र के पुणे में 52 वर्षीय एक व्यक्ति मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में मरने वालों की संख्या नौ हो गई, जो कि अन्य राज्यों के मुकाबले सबसे ज्यादा है। वहीं, गुजरात में छह नए मामले सामने आने के साथ मरीजों की संख्या 69 पर पहुंच गयी है जबकि यहां 45 वर्षीय महिला की मौत के बाद यहां इस वायरस से मरने वालों की संख्या छह पर पहुंच गई। 

चीन से आएंगे कुल 10 हजार वेंटिलेटर 
कोरोना वायरस की लड़ाई में अब चीन से मदद ली जा रही है। वहां से भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी ने 10,000 पीपीई 'पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्यूपमेंट' लिए हैं। इसके अलावा 4 अप्रैल तक करीब 3 लाख पीपीई, जो कि डोनेशन में मिले हैं, वे भी सरकार तक पहुंच जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, नोएडा में एक घरेलू कंपनी को दस हजार वेंटिलेटर बनाने का ऑर्डर दिया गया है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड को भी 30,000 वेंटिलेटर तैयार करने का ऑर्डर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक चीन से 10,000 वेंटिलेटर खरीदने के लिए आर्डर भी दे दिया गया है।

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें