रुकने का नाम नहीं ले रहा कोरोना वायरस का कहर, 190 देशों तक फैला संक्रमण, 17000 से अधिक की मौत

कोरोना महामारी का प्रकोप पूरी दुनिया में है। दुनिया के 190 देश इसकी चपेट में हैं। इसके चलते दुनिया में अब तक 17,229 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 3,95,532लोग इससे संक्रमित हैं। कई देशों में लॉकडाउन की स्थिति उत्पन्न हो गई है। दुनिया भर में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में कमी और शेयर बाजार में भारी नुकसान हुआ है। चार दिन के भीतर ही दुनिया भर में इसके एक लाख नए मरीज सामने आए हैं।
अमेरिका में एक दिन में 2400 मामले
अमेरिका में एक ही दिन में कोरोना वायरस के 2,400 से अधिक मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या 46,168 तक पहुंच गई। वहीं, 29 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 582 हो गई। ईरान में 127 लोगों ने पिछले 24 घंटों में कोरोना से दम तोड़ दिया है, जिससे मरने वालों की संख्या 1,934 हो गई। घातक वायरस ने स्पेन में 33,000 से अधिक लोगों को अपनी चपेट में लिया है। वायरस के कारण 2,696 लोग मारे गए हैं। यहां कुल संक्रमण के मामले बढ़कर 39,673 हो गए हैं।
इटली में हाहाकार
उधर, पिछले 24 घंटों में इटली में कोरोना-19 संक्रमण से 602 लोगों की मौत हो गई, जिससे देश में कोरोनोवायरस से होने वाली कुल मौतों की संख्या 6,078 हो गई। यहां संक्रमण के मामले 63,928 हो गए हैं। चीन में संक्रमण के मामले 81,171 हो गए जबकि 3,277 लोगों की मौत हो गई। फ्रांस में संक्रमण के मामले आ चुके हैं।जबकि 860 लोगों की मौत हो गई है। स्विट्जरलैंड में संक्रमण के मामले 9,117 हो गए यहां122 लोगों की मौत हई। दक्षिण कोरिया में 9,037 लोकिग संक्रमण का शिकार हैं जब 120 की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में 6,650 लोग कोरोना से संक्रमित हैं जबकि 335 लोगों की यहां मौत हो चुकी है।
अन्य खबरें
भारतीय को बचाना ही मेरी प्राथमिकता: PM मोदी
देश में अब मरीजों की संख्या 519 पर पहुंची, 11 की मौत
कोरोना का कहर: दो जून की रोटी के लिए तरसे मजदूर
केरल व तमिलनाडु से आए 4600 यात्रियों को विशेष बसों से भेजा घर