तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस के मरीज, महाराष्ट्र बन रहा एपिसेंटर

विश्वभर में हाहाकार मचा देने वाले कोरोना वायरस ने हर देश में अपना एक केंद्र बनाया, जहां मरने वालों की सख्या उस देश के अन्य स्थानों में सबसे अधिक होती है और धीरे-धीरे वहां से वह पैर और तेजी से पसारना शुरू कर देता है। जैसे कि चीन का वुहान शहर यहां कोरोना का केंद्र बना तो अमेरिका में न्यूयार्क।
इसी तरह इटली के लोम्बार्डी में सबसे अधिक तबाही रही। इसी तरह भारत में आज इस संक्रमण ने महाराष्ट्र और केरल को अपना एपिसेंटर या यूं कहें कि गढ़ बना लिया है। केरल में अब तक 202 संक्रमित सामने आ चुके हैं जबकि महाराष्ट्र में सात और मामले सामने आने के बाद राज्य में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 203 हो गई।
मुंबई में शनिवार को जान गंवाने वाली महिला की जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा एक अन्य की मौत की भी सूचना है। इसके बाद महाराष्ट्र में इस वायरस से मरने वालों की संख्या आठ तक पहुंच गई है। इसके अलावा पांच मामले पुणे में, तीन नागपुर में, दो अहमदनगर में और सांगली, बुलढाणा एवं जलगांव में एक-एक मामला सामने आया है। केरल में भी स्थिति पर सरकार लगातार नजर बनाए हुए है।
अन्य खबरें
निगम आयुक्त ने लिया जायजा, रैन बसेरे में चौकी-पंखे लगाने का निर्देश
हरी सब्जियों के दामों में आई नरमी, आलू-प्याज तेज
पटना से भाग कर एक संदिग्ध पहुंचा बाढ़, प्रशासन सतर्क
मजदूर-भिखारी से लेकर अन्य प्रदेश के लोग रह रहे कॉलेज ऑफ कॉमर्स में, खाने की भी है व्यवस्था