क्रिकेट: मणिपुर के खिलाफ बिहार की दूसरी पारी भी संकट में
ऊर्जा स्टेडियम में चल रहे कर्नल सीके नायडू क्रिकेट टूर्नामेंट में मेजबान बिहार को पहली पारी में 48 रनों पर आउट करने वाली मणिपुर की टीम पहली पारी में 127 रनों पर ऑल आउट हो गई। मैच के दूसरे दिन भी विकेटों का पतझड़ रहा। दूसरे दिन कुल 15 विकेट गिरे। मणिपुर ने दूसरी पारी में भी मेजबान बिहार के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बिहार ने पांच विकेट पर 87 रन बना लिये हैं। उत्कर्ष भास्कर सात और सचिन कुमार सिंह चार रन बना कर खेल रहे हैं।
विकास झा ने लिए पांच विकेट
दूसरे दिन सोमवार को मणिपुर ने बिना किसी नुकसान के दो रन से आगे खेलना शुरू किया और 54.4 ओवर में 127 रन पर ऑल आउट हो गई। रोनाल्ड एम ने 11, जॉनसन ने 16, नितेश ने 23, किशन ने 11, विकास सिंह ने 33 रन बनाये। विकास झा ने 32 रन देकर पांच, सचिन कुमार सिंह ने 40 रन देकर एक, प्रशांत कुमार सिंह ने 22 रन देकर तीन विकेट चटकाये। बिहार की दूसरी पारी में पहली पारी की अपेक्षा शुरुआत ठीक रही। शुरू के तीन बल्लेबाजों ने अच्छा खेला पर उसके बाद पारी लड़खड़ा गई और 87 रन पर अपने पांच विकेट गंवा दिए हैं। विपिन सौरभ ने 27, सूरज शर्मा ने 11, शकीबुल गणि ने 34 रन बनाये। हर्ष राज बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। मणिपुर की ओर से रंजन ने एक, किशन ने दो, डेनिन ने एक, नितेश ने चार रन देकर एक विकेट चटकाये।
अन्य खबरें
जेएनयू विवाद: देश से विदेश तक हिंसा का जमकर विरोध
खान तिकड़ी को टक्कर देंगी विद्या
बोलेरो ने दो को रौंदा, एक की गई जान
मोबाइल दुकान में हुई चोरी, सीसीटीवी फुटेज से चोर का पता लगा रही पुलिस