आखिरकार पकड़ा गया तिहरे हत्याकांड का अभियुक्त

Abhishek, Last updated: Fri, 20th Mar 2020, 12:10 PM IST
स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने 50 हजार के इनामी साहिल सौरभ को पटना से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह खेमनीचक इलाके में छुपा था। पूर्णिया के इस शातिर की तलाश पुलिस को काफी दिनों से थी।...

स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने 50 हजार के इनामी साहिल सौरभ को पटना से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह खेमनीचक इलाके में छुपा था। पूर्णिया के इस शातिर की तलाश पुलिस को काफी दिनों से थी। इसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार का इनाम भी घोषित था।

साहिल का पिता बुच्चन यादव कुख्यात है और तीन दशक से पूर्णिया और आसपास के जिलों में आतंक का पर्याय बना हुआ है। साहिल सौरभ उर्फ सौरभ साहिल पूर्णिया के बड़हरा थाना क्षेत्र के मौजमपट्टी का रहनेवाला है। पिता बुच्चन यादव वर्ष 1990 से अपना गिरोह चलता है। फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में भागलपुर जेल में बंद है। पिता के जेल जाने के बाद साहिल ने गिरोह की कमना संभाल ली थी। बाप-बेटे के गिरोह के खिलाफ हत्या, लूट समेत कई धाराओं में आपराधिक मामले दर्ज हैं।

इस गिरोह ने रघुवंशनगर ओपी क्षेत्र के अरुण यादव की पत्नी रानी देवी की गांव में ही हत्या कर दी थी। अपने ही गांव में साहिल ने तिहरे हत्याकांड को पिछले वर्ष 24 मार्च को अंजाम दिया था। इस घटना में अनिरुद्ध यादव के भाई वकील यादव, उसके चचेरे भाई निरज यादव और एक ग्रामीण रामाक यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसी साल उसने अपने प्रतिद्वंद्वी भूषण यादव के घर पर अंधाधुंध फार्यंरग की। जब घटना की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची तो उसपर भी गोलीबारी की गई।
 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें