पहली ही बारिश में पटना जलमग्न,  ये हैं प्रमुख कारण

Abhishek, Last updated: Sun, 23rd Jun 2019, 12:08 PM IST
पहली ही बारिश ने नगर निगम के नालों और नालियों की सफाई की पोल खोल दी है। शहर के अलग-अलग इलाके बरसात के पानी में डूब गए। नालियों में जल भराव हो गया है तो कई स्थानों पर छोटी नाली और मझोले नालों का पानी...
Rain (Symbolic Image)

पहली ही बारिश ने नगर निगम के नालों और नालियों की सफाई की पोल खोल दी है। शहर के अलग-अलग इलाके बरसात के पानी में डूब गए। नालियों में जल भराव हो गया है तो कई स्थानों पर छोटी नाली और मझोले नालों का पानी भी सड़क पर आ गया। हर वार्ड में 50 फीसदी से अधिक नाले और नालियों में जल निकासी की समस्या है। शहर के अलग-अलग अंचलों में कुछ वार्ड ऐसे हैं, जहां निर्धारित समय में भी नगर निगम नाले और नालियों की सफाई आज तक पूरी नहीं कर पाया है। जिन इलाकों में सफाई की भी गई है, वहां जलजमाव ने यह साबित कर दिया हैकि यहां भी सिर्फ खानापूर्ति हुई है।

जलजमाव होने के ये हैं प्रमुख कारण
1. नालों की सफाई से निकली सिल्ट को किनारे ही छोड़ दिया। बारिश में सिल्ट नाले में फिर वापस चली गई। 

2. शहर में चल रहे सीवरेज निर्माण ने कई इलाकों के नालों और नालियों को बाधित कर दिया है। 

3. 50 फीसदी नाला और नालियां ढलान में हैं जिससे जल निकासी नहीं हो पा रही है।

4. जनता भी नालों और नालियों में ही कचरा डाल दे रही है, जिससे जल निकासी अवरूद्ध हो गई है।

5. नालों और नालियों की सफाई के मद का समय से नहीं हुआ भुगतान, अधूरा रह गया काम।
 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें