अक्षय के अहसान तले दबी हुई हैं कैटरीना

कैटरीना कैफ इन दिनों अक्षय कुमार की तारीफ करती नहीं थक रही हैं। हाल ही में एक बार फिर उन्होंने अक्षय की तारीफ में कई बातें कहीं।
कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार ‘सिंह इज किंग’ और ‘नमस्ते लंदन’ जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। उनकी जोड़ी दर्शकों के बीच हिट रही है। अब एक बार फिर ‘सूर्यवंशी’ में दोनों रोमांस और एक्शन का तड़का लगाते दिखेंगे। आजकल वे अपनी इसी फिल्म का प्रचार कर रहे हैं। कैट अपनी इस फिल्म और किरदार के बारे में बात करें न करें पर अक्षय के बारे में बात करने से नहीं चूक रही हैं। वह उनका खूब गुणगान कर रही हैं।
हाल ही में कैट ने कहा‘मैं अक्षय का अहसान कभी नहीं चुका सकती। वह एक बेहतरीन को-स्टार होने के साथ-साथ एक बहुत अच्छे इंसान भी हैं। अक्षय ने हमेशा मुझ पर भरोसा किया है। वह मेरे करियर के शुरुआती दिनों से ही मुझे प्रेरित करते आ रहे हैं। एक साथी कलाकार होने के नाते उन्होंने मेरा पूरा साथ दिया और मेरी बहुत मदद की। मैं उनका शुक्रिया अदा करना चाहती हूं। जब मैं कोई शॉट देती थी तो अक्षय मेरे सामने खड़े होकर मेरा मनोबल बढ़ाते थे और फिर शॉट पूरा होने के बाद हमेशा मेरी तारीफ करते थे। उनकी प्रतिक्रियाओं की बदौलत मैंने अपने अभिनय में काफी सुधार किया। वह मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। ‘सूर्यवंशी’ की शूटिंग के दौरान भी मैंने अक्षय के साथ खूब मस्ती की।’
अन्य खबरें
कर्ज नहीं चुकाने वालों को बचा रही सरकार: राहुल गांधी
रेल ट्रैक पार करते समय ट्रेन के नीचे आ गई महिला
जमीन का मुकदमा हारा तो जिंदगी से हरा दिया
ये ट्रेन की बोगी नहीं रेस्टोरेंट है