सुबह होते ही किराना दुकानों में लगने लगी लोगों की भीड़

लॉकडाउन होते ही लोग किराना दुकानों से खाद्यान्नों की बड़ी मात्रा में खरीदारी कर रहे हैं। नतीजतन दुकानदार भी इसका फायदा उठाते हुए खाद्यान्नों के दाम में
बढ़ोत्तरी करने लगे हैं। रविवार को जनता कफ्र्यू के बाद सोमवार की सुबह से ही लोग किराना दुकानों में आवश्यक खाद्य सामानों की खरीदारी करने पहुंचने लगे।
वहीं शाम होते-होते कुछ खुदरा किराना दुकानों में खासकर आटा, तेल की किल्लत हो गई है। हालांकि लॉकडाउन में किराना दुकान खोलने व थोक मंंडियों से सामान
मंगाने में किसी प्रकार की कोई रोक नहीं है। बावजूद सामानों की किल्लत दिखने लगी है।
पुलिस पर वसूली का आरोप
कुछ खुदरा दुकानदारों ने आरोप लगाते हुए कहा कि थोक मंडियों से सामान खरीदारी कर ला रहे वाहन चालकों से जहां-तहां ड्यूटी पर तैनात पुलिस द्वारा नजराना
वसूली की जा रही है। नतीजतन डेढ़ सौ से दो सौ रुपए प्रति गाड़ी नजराना देना पड़ रहा है। आवश्यक सामानों की बिक्री पर रोक नहीं होने के बावजूद किराना लदे
वाहनों को रोक कर पुलिस के द्वारा चालकों को परेशान करने की शिकायत कई स्थानों से मिल रही है।
सब्जियों के दाम में उछाल
आम दिनों की अपेक्षा सोमवार को सब्जियों के दाम में प्रतिकिलो 20 से 50 रुपए की बढ़ोत्तरी देखी गई। गुलजारबाग सब्जी मंडी मेें पांच किलो सफेद आलू 90
की जगह 120 रुपए व लाल आलू एक सौ रुपए की जगह 140 रुपए बिकी। वहीं बैगन 40 की जगह 60, परवल 60 की जगह 80 से 140, नेनुआ 80, कटहल
120 और टमाटर 30 रुपए की जगह 40 से 50 रुपए प्रतिकिलो की दर से बिका। हालांकि प्याज का दाम स्थिर रहा। वहीं दूध भी सामान्य मूल्य में मिले।
खाद्यान्न सामानों की कोई किल्लत नहीं है, और न ही लाने में किसी प्रकार की कोई रोक है। यदि किसी के द्वारा खाद्यान्न वस्तुओं की कालाबाजारी की जा रही है
तो सूचना दें। निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी। कहीं भी अवैध रूप से भुगतान करने की जरूरत नहीं है। कालाबाजारी की सूचना 9473191202 नम्बर पर कॉल
कर दिया जा सकता है।
-राजेश रौशन, एसडीओ, पटना सिटी
अन्य खबरें
शहर के सैनिटाइजेशन में अपनी ही गाड़ियों को भूल गया निगम
दुनियाभर में कोरोना वायरस से 15 हजार से अधिक लोगों की जान गई, इटली में हालात और बदतर
काेरोना से जंग: बिना स्क्रीनिंग कराए घर पहुंच गए यात्री
कोरोना से लड़ाई: पटना में लॉक डाउन के पहले दिन गंभीर नहीं दिखे लोग