लॉक डाउन: अब घर से निकले तो होगी सख्ती

Malay, Last updated: Tue, 24th Mar 2020, 11:43 AM IST
पटना सिटी, चौकशिकारपुर के पास सब्जी मंडी, सदरगली, खाजेकलां, मालसलामी, गुलजारबाग मोड़ के पास सोमवार की सुबह बेवजह टोलियों में लोग देखे गए। गली-मोहल्लों में चाय-पान की दुकानों पर भी भीड़ जुटी रही। आसपास...
पटना सिटी, चौकशिकारपुर के पास सब्जी मंडी, सदरगली, खाजेकलां, मालसलामी, गुलजारबाग मोड़ के पास सोमवार की सुबह बेवजह टोलियों में लोग देखे गए।

पटना सिटी, चौकशिकारपुर के पास सब्जी मंडी, सदरगली, खाजेकलां, मालसलामी, गुलजारबाग मोड़ के पास सोमवार की सुबह बेवजह टोलियों में लोग देखे गए। गली-मोहल्लों में चाय-पान की दुकानों पर भी भीड़ जुटी रही। आसपास के लोगों के काफी समझाने के बाद लोग अपने-अपने घरों में गए। वहीं दूसरी ओर सोमवार की सुबह किराना, सब्जी व दवा की दुकानें खुलीं। दुकान खुलते ही ग्राहकों की भीड़ लग गयी। कई दुकानदारों ने दुकान में भी सतर्कता बरती। तख्त साहिब के पास एक किराना की दुकान के आगे एक मीटर की दूरी पर टेबल लगाकर ग्राहकों को बारी-बारी से सामान उपलब्ध कराया गया। हालांकि सब्जी मंडियों में सतर्कता नहीं के बराबर थी।  

एकसाथ चाय की चुस्की लेते रहे लोग
खुसरूपुर में लॉकडाउन होने के बाद भी लोग रोज की तरह मार्र्केंटग करते दिखे। चाय की दुकानों और होटलों में लोग एकसाथ चाय की चुस्की लेते और नाश्ता करते देखे गये। इस बात की सूचना जब स्थानीय प्रशासन को मिली तो  तुरंत कदम उठाने शुरू किए गए। थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी पर सवार होकर ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से लोगों से अपील की कि वे बाजार में भीड़ न लगाएं। उन्होंने दुकानों को भी बंद कराया। बाद में बीडीओ आंनद प्रकाश और सीओ रामविनय शर्मा ने मोर्चा संभाला। अधिकारी सरकार के अहम निर्णय के अनुपालन कराने के लिए सड़क पर उतरे। सख्त रवैये अपनाते हुए कई दुकानें बंद कराईं।

इलाके का किया दौरा
फतुहा। सोमवार की सुबह फतुहा की हृदयस्थली फतुहा चौराहे पर काफी भीड़भाड़ थी। आम दिनों की तरह बड़े-छोटे वाहनों का परिचालन बदस्तूर जारी था। इसके बाद प्रशासन ने सड़कों पर सख्ती दिखाई, दुकानें बंद करवाईं। वहीं लॉकडाउन की स्थिति जानने ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्रा, एसडीएम राजेश रोशन ने फतुहा का दौरा किया। उनके साथ फतुहा बीडीओ मृत्युंजय कुमार, थानाध्यक्ष मनीष कुमार भी मौजूद रहे। 

पूरे दिन धूमता रहा गश्ती दल 
बिहटा। सोमवार को किराना दुकान, दवा दुकान और फल एवं सब्जी मंडियों में ग्राहकों की भीड़ रही।  दवा के लिये लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ा। सुबह में बाजार में कई दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोली, जिसे बाद में पुलिस ने बंद करा दिया। वहीं एनएच 30 तथा स्टेट हाइवे पर गाड़ियों का आवागमन न के बराबर हुआ। इस दौरान बिहटा पुलिस की क्विक मोबाइल टीम और गश्ती दल दिन भर घूमता रहा और माइक से लोगों को बिना जरूरत के घर से नहीं निकलने की सलाह दी। साथ ही वायरस से प्रभावित संदिग्ध की तुरंत जानकारी देने की अपील की। 

प्रदेश के विभिन्न भागों से आ रहे लोगों की स्वास्थ्य जांच के लिए एक मेडिकल टीम गठित की गई है। विभिन्न गांवों से वैसे लोगों की आने की सूचना मिलते ही टीम के सदस्य वहां जांच कर रहे हैं। बाहर से आये लोग 14 दिनों तक अपने परिवार से अलग रहें। 
-डॉ. शशि शेखर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पीएचसी बिक्रम

लोगों से घरों में रहने की अपील की है। मंगलवार से पुलिस बेवजह सड़क पर रहने वालों और गैर जरूरी दुकान खोलने पर सख्ती से निपटेगी।  
- मनीष कुमार थानाध्यक्ष फतुहा

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें