एमबीबीएस की बढ़ गई हैं सीटें अब नया प्रॉस्पेक्टस होगा जारी, जानिए कहां-कितनी सीटें बढ़ीं
सूबे के नौ मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 190 सीटें बढ़ने के बाद अब बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीई) की ओर से संशोधित प्रॉस्पेक्टस (विवरण पुस्तिका) जारी किया जाएगा। एक दो दिनों में नए प्रॉस्पेक्टस को बीसीईसीई की वेबसाइट पर डाल दिया जायेगा। ज्ञात हो कि नीट रिजल्ट के बाद 84 फीसदी राज्य कोटे के तहत नामांकन के लिए बीसीईसीई ने काउंसिलिंग रजिस्ट्रेशन का शिड्यूल जारी किया था। रजिस्ट्रेशन 26 जून तक होना है। इसमें एमबीबीएस के नौ मेडिकल कॉलेज और बीडीएस के एक डेंटल कॉलेज के लिए 990 सीटों की सूची कॉलेजवाइज जारी की गई थी। इन्हीं सीटों के लिए रजिस्ट्रेशन होना था।
अब प्रदेश के नौ मेडिकल कॉलेजों में 190 सीट बढ़ने के बाद कुल 1180 सीटें हो गई हैं। इससे संशोधित सीटों की सूची जारी होगी। रजिस्ट्रेशन होने के बाद 28 जून को मेधा सूची जारी की जायेगी। इसके बाद प्रथम चरण की काउंसिलिंग शुरू होगी। बीसीईसीई की मानें तो सीट बढ़ने से उन छात्रों को फायदा होगा, जिन्हें रैंक कम होने का डर सता रहा था। मेधा सूची पर भी इसका असर होगा।
मेडिकल कॉलेज बढ़ी सीटें राज्य कोटे की सीटें .
पीएमसीएच 180 153
डीएमसीएच, लहेरियासराय 120 102
जेआईएनएमसी, भागलपुर 120 102
एनएमसीएच, पटना 120 102
एसकेएमसी, मुजफ्फरपुर 120 102
एएनएमएमसी, गया 120 102
आईजीआईएमएस, पटना 120 102
बेतिया मेडिकल कॉलेज 120 102
पावापुरी मेडिकल कॉलेज 120 102
पटना डेंटल कॉलेज 40 सीट नहीं बढ़ी
अन्य खबरें
पहली ही बारिश में पटना जलमग्न, ये हैं प्रमुख कारण
28 मिनट में 4 करोड़ की डकैती: दिनदहाड़े 12 डकैतों ने आभूषण दुकान में डाला डाका
लफंगों के डर से छात्रावास में नहीं रहतीं लड़कियां
यात्री ध्यान दें, रात हो गई है पूछताछ न करें...