मोइनुलहक स्टेडियम के फिरेंगे दिन, बदलेगी सूरत

राजधानी पटना का अंतरर्राष्ट्रीय मोइनुल हक स्टेडियम जल्द ही नए रूप में सामने होगा। मोइनुल हक स्टेडियम के जीर्णेाद्धार की तैयारी शुरू हो गई है। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार स्टेडियम को लेकर लगातार बैठक कर रह रहे हैं। पिछले ही दिनों में मोइनुल हक स्टेडियम के जीर्णोद्धार को लेकर मंत्री के कार्यालय में एक बैठक हुई। बैठक के दौरान राजेन्द्र नगर स्थित इस अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के जीर्णोद्धार को लेकर विभिन्न विषयों पर पर चर्चा हुई। स्टेडियम के जिर्णोद्धार प्रक्रिया पर एक प्रेजेंटेशन भी दिया गया।
दिल्ली के रॉयल एसोसिएट्स के प्रतिनिधियों ने यह प्रेजेंटेशन दिया। इसमें उन्होंने स्टेडियम को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम की तरह बनाने का प्रस्ताव दिया। प्रतिनिधियों ने क्रिकेट स्टेडियम के अलावा इसके साथ अन्य इंडोर खेलों के लिए भी योजनाएं बतायीं। साथ ही स्टेडियम के आसपास होटल और स्वीमिंग पूल की जरूरत से भी अवगत कराया। चर्चा के दौरान मंत्री ने कहा कि राजेन्द्रनगर के इलाके में मोइनुल हक स्टेडियम के आसपास वाटर लॉगिंग सबसे बड़ी समस्या है। सबसे पहले उससे निपटने के उपाय ढूंढ़ने होंगे।
अन्य खबरें
देश में अब संक्रमण के मामले हुए 151, वैष्णो देवी यात्रा बंद
सरपंच के बेटे को मारी गोली, बाल-बाल बचा
पटना में एक साथ 50 लोग नहीं हो सकेंगे इकट्ठा