अब अनन्या के लिए धड़का ईशान का दिल

जिस तरह शाहिद कपूर अपने करियर में अपनी प्रेम कहानियों को लेकर अखबारों की खूब सुर्खियां बने, लगता है उनके सौतेले भाई ईशान भी उन्हीं के नक्शे-कदम पर हैं। अभी तक उन्होंने तीन फिल्मों में काम किया है और तीनों ही फिल्मों की हीरोइन के लिए उनके दिल में गिटार बजा है। ‘
बियॉन्ड द क्लाउड्स’ में अभिनेत्री मालविका मोहनन के साथ उनके प्यार के किस्से फिजाओं में छाए रहे। इसके बाद जाह्नवी के साथ जितनी चर्चा उनके अफेयर की हुई, उतनी ही सुर्खियां दोनों के ब्रेकअप ने बटोरी। अब ईशान का दिल अनन्या पर आ गया है, जिनके साथ वह फिल्म ‘खाली-पीली’ में इश्क फरमाते नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग करते-करते वह अनन्या के बेहद करीब आ गए और अब दोनों को ही एक-दूसरे की आदत हो गई है। दुर्भाग्यवश कोरोना की वजह से अनन्या और ईशान अपने-अपने घर में कैद हैं और इस वजह से एक-दूसरे से मिल नहीं पा रहे हैं। हालांकि वीडियो कॉल के जरिए उनकी बातचीत जारी है। सुनने में आ रहा है कि जाह्नवी के बाद अब अनन्या को लेकर भी ईशान काफी सुरक्षात्मक हो गए हैं। हालांकि ईशान फिलहाल अपने इस रिश्ते को दुनिया के सामने नहीं लाना चाहते। यहां तक कि उनके कई दोस्तों को भी उनके अफेयर की खबर नहीं है। शाहिद ने कु छ समय पहले ईशान को समझाया था कि वह अपनी फिल्मों की हीरोइनों के साथ कम घूमें-फिरें क्योंकि इससे दर्शकों के बीच उनकी छवि खराब हो सकती है। लगता है ईशान को अपने बड़े भैया की सलाह भी याद आ गई है।
अन्य खबरें
जापानी आयोजक ओलंपिक के आयोजन के लिए नई तिथियों पर कर रहे विचार
कोरोना लॉकडाउन पलायन: पलायन पर केंद्र सरकार सख्त, सीमाएं सील करने का आदेश