पटना में जल प्रलय

Malay, Last updated: Sun, 29th Sep 2019, 9:40 AM IST
पटना के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है। पटना के स्कूल से लेकर अस्पताल तक में पानी भरने की जब वजह तलाशी गई तो नगर निगम की लापरवाही सामने आई। विशेषज्ञों का कहना है कि नालों की सफाई सही से...
सड़कों पर कमर के ऊपर पानी पहुंच गया है। लोग पलायन करने लगे हैं। एमएमसीएच वार्ड में भी भरा पानी

पटना के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है। पटना के स्कूल से लेकर अस्पताल तक में पानी भरने की जब वजह तलाशी गई तो नगर निगम की लापरवाही सामने आई। विशेषज्ञों का कहना है कि नालों की सफाई सही से नहीं की गई है। यही वजह है कि संप हाउस नालों से पानी खींच ही नहीं पा रहे हैं। इसके अलावा गंगा का जलस्तर सुलईस गेट के ऊपर है, ऐसे में गेट खोले नहीं जा सकते। यही कारण है कि शहर का पानी बाहर निकल ही नहीं पा रहा है। जितनी बारिश होगी हालात उतने ही बिगड़ते जाएंगे।

कब सामान्य होंगे हालात
बारिश रुकने के एक सप्ताह बाद ही हालात सामान्य होंगे। निगम को पानी निकालने में 5-7 दिन लग जाएंगे।

कब बंद होगी आफत की बारिश
मौसम विभाग का दावा है कि अगले 24 घंटे तक मूसलाधार बारिश होती रहेगी। सोमवार से बारिश कम होना शुरू होगी।

क्यों नहीं निकल रहा पानी
राजधानी के सभी 38 संप हाउस बंद पड़े हैं। 98 सुलईस गेट भी बंद हैं। शहर का पानी गंगा में जा ही नहीं रहा है।

अस्पताल 
एनएमसीएच, पीएमसीएच, गर्दनीबाग अस्पताल के वार्डों में घुसा पानी। रेलवे: पटरियों पर पानी चढ़ गया है। सात ट्रेनें रद, छह ट्रेनों का रूट बदला गया है।

बस
मीठापुर बस स्टैंड पर 1500 बसों का परिचालन नहीं हुआ। परेशान हुए यात्री।

स्कूल
शनिवार को सुबह डीएम ने स्कूल बंद कर दिए। आज भी कोचिंग बंद रहेंगी।

दूरसंचार
बीएसएनएल का नेटवर्क सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक गायब रहा।

स्थानीय वाहन
20 प्रतिशत मिनी बसें, ई-रिक्शा और ऑटो ही चले।

बाजार
लगभग सभी बाजार बंद रहे। एक-दो दुकानें खुलीं लेकिन ग्राहक नहीं आए।

राजेंद्र नगर- 9473191199

कदमकुआं- 9431295882

पटना सिटी- 9006383551

श्रीकृष्णापुरी- 8340582547

पत्रकार नगर- 7992297183

कंकड़बाग- 6203674823

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें