पटना ओवरऑल चैंपियन एकलव्य बना उपविजेता

Malay, Last updated: Sat, 2nd Nov 2019, 1:40 AM IST
पटना ने बिहार राज्य अंतर जिला स्कूली बालिका एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का ओवारऑल खिताब जीत लिया। पाटलिपुत्र स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स कंकड़बाग में शुक्रवार को संपन्न हुई  इस  चैम्पियनशिप में मेजबान...
बिहार राज्य अंतर जिला स्कूली बालिका एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन

पटना ने बिहार राज्य अंतर जिला स्कूली बालिका एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का ओवारऑल खिताब जीत लिया। पाटलिपुत्र स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स कंकड़बाग में शुक्रवार को संपन्न हुई  इस  चैम्पियनशिप में मेजबान पटना ने 66 अंक लेकर जीता। एकलव्य भागलपुर 58 अंक लेकर उप विजेता बना।

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के वार्षिक खेल कार्यक्रम के आलोक में आयोजित हुई इस चैम्पियनशिप के अंतिम दिन आयोजित हुए सभी आयु वर्ग बालिका अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 का 4 गुना 100 मीटर रिले दौड़ का आयोजन हुआ। इस दौड़ में बालिका अंडर-14 और अंडर-19 का गोल्ड पटना ने जीता। अंडर-17 का गोल्ड एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र भागलपुर ने जीता।

चैम्पियनशिप की समाप्ति के बाद पदक विजेताओं के साथ-साथ सभी आयु वर्ग की विजेता एवं उपविजेता टीमों को भी पुरस्कृत किया गया। खिलाड़ियों को कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के सहायक निदेशक आनंदी कुमार ने पुरस्कृत किया। इस समारोह में आए सभी अतिथियों व तकनीकी अधिकारियों का स्वागत आयोजन सचिव पटना जिला खेल पदाधिकारी संजय कुमार ने किया। धन्यवाद व्यक्त चैम्पियनशिप के संयोजक राजेंद्र कुमार ने किया। इस समारोह में अभिषेक कुमार, निर्मल कुमार, मनीष कुमार सिंह, धीरेंद्र कुमार, राजीव लोचन इत्यादि मंचासीन थे। 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें