पुलिस की लाठी-बंदूक पर कोरोना का खतरा

Abhishek, Last updated: Fri, 20th Mar 2020, 11:54 AM IST
पटना पुलिस संक्रमण के खतरे से जूझ रही है। अपराध से लड़ने वाली खाकी की कोरोना से भी जंग चल रही है। पुलिस लाइन से लेकर थानों में सुरक्षा को लेकर सवाल है। आम जनता की सुरक्षा के लिए दिन-रात काम करने वाली...

पटना पुलिस संक्रमण के खतरे से जूझ रही है। अपराध से लड़ने वाली खाकी की कोरोना से भी जंग चल रही है। पुलिस लाइन से लेकर थानों में सुरक्षा को लेकर सवाल है। आम जनता की सुरक्षा के लिए दिन-रात काम करने वाली पुलिस अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर्र ंचता में है। पुराने जंग लगे हथियारों से लेकर पुलिस के लाठी-डंडे तक को सैनिटाइज नहीं किया जा रहा है। ऐसे में संक्रमण से बचाव को लेकर अब एसोसिएशन भी मांग कर रहा है। बता दें कि थानों से लेकर पुलिस लाइन तक कहीं कोई सावधानी नहीं है। न तो सैनिटाइजर की व्यवस्था है और ना ही मास्क है। पुलिस कर्मियों का डंडा और शस्त्र भी इधर से उधर एक दूसरे के पास जा रहा है। ऐसे में पुलिस कर्मियों में संक्रमण को लेकर आशंका बढ़ गई है। अनुशासन वाले विभाग के कारण पुलिस कर्मी मुंह नहीं खोल रहे, पर उनमें चिंता जरूर है।
पुलिस कर्मियों के लिए उठाई आवाज
बिहार के सभी थानों में कोरोना के बचाव के लिए बड़ी मांग उठी है। बिहार पुलिस एसोसिएशन ने सरकार से मांग की है कि बिहार पुलिस के कर्मी इस कठिन परिस्थिति में भी सेवा दे रहे हैं। सुरक्षा में वह आगे हैं और किसी भी मोर्चे पर पीछे नहीं हट रहे हैं। वह मुस्तैदी से अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह कर रहे हैं। ऐसे में बचाव को लेकर सरकार को कदम उठाना चाहिए, नहीं तो पुलिस कर्मियों के साथ उनका पूरा परिवार संक्रमित हो जाएगा। सरकार से मांग की गई है कि बचाव का इंतजाम करते हुए पटना सहित बिहार के सभी थानों में मास्क और सेनेटाईजर उपलब्ध कराया जाए। पुलिस कर्मी प्रभावित नहीं हो पाएं, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। पुलिस कर्मी खुले में दिन-रात काम कर रहे हैं, ऐसे में उनकी सुरक्षा को लेकर सरकार की जिम्मेदारी है कि उन्हें संक्रमण से बचाने को लेकर काम किया जाए।
यह है बड़ी चुनौती
- शस्त्रों का सैनिटाइज नहीं होना
- लाठी डंडे का सैनिटाइज नहीं किया जाना
- हमेशा वर्दी में सुरक्षा को लेकर सड़कों पर घूमना
- हाथ साफ रखने के लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था नहीं होना
- नाक और मुंह में इंफेक्शन नहीं होने के लिए मास्क का नहीं होना
- थाना के कार्यालय और हवालात का सैनिटाइज नहीं होना

घर-परिवार को लेकर चिंता
पुलिस लाइन और थाने में रहने वाले अधिक संख्या में पुलिस के जवान व पदाधिकारी अपना प्राइवेट आवास लेकर परिवार के साथ रह रहे हैं। बच्चों की पढ़ाई की लालच में पटना में परिवार को लेकर रह रहे पुलिस कर्मियों को अब सेहत र्की चिंता सता रही है। पुलिस कर्मियों का कहना है कि उन्हें पूरे दिन सुरक्षा को लेकर भाग-दौड़ करनी पड़ रही है। ऐसे में उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाए।

आया संक्रमण तो होगा बड़ा प्रभाव
पुलिस विभाग में जब संक्रमण होगा तो इसका दायरा बढ़ जाएगा, क्योंकि थाना पर लोगों का आना जाना होता है। पुलिस वाले भी दिन भर सड़कों पर घूमते रहते हैं। लाठी डंडा और कागजों के आदान प्रदान से भी आशंका बढ़ गई है। यही वजह है कि पुलिस विभाग में हर कोई दहशत में हैं।

कोषागारों पर निगरानी को जांच दल
प्रमंडल आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने सभी कोषागारों से निकासी पर निगरानी बनाए रखने के लिए जांच दल का गठन किया है। जांच दल में संयुक्त रूप से आयुक्त सह सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार पटना सुशील कुमार एवं कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल पटना पश्चिमी करूणेश कुमार नारायण की प्रतिनियुक्त की गई है।

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें