प्रकट हुईं जगदम्बा: पंडालों में खुला मां का पट

Malay, Last updated: Sun, 6th Oct 2019, 1:12 PM IST
पंडालों में मां के पट खुलते ही राजधानी भक्तमयी हो उठी। हर ओर मां के जयकारे लग रहे हैं। सड़कों पर गाड़ियां कम और पैदल चलने वाले भक्तों की भीड़ बढ़ती जा रही है। पुलिस और प्रशासन भी पंडालों की सुरक्षा के...
शहर के सभी पंडालों में रौनक बढ़ गई है। शाम को विशेष रोशनी से पंडाल जगमग हो जा रहे हैं।

पंडालों में मां के पट खुलते ही राजधानी भक्तमयी हो उठी। हर ओर मां के जयकारे लग रहे हैं। सड़कों पर गाड़ियां कम और पैदल चलने वाले भक्तों की भीड़ बढ़ती जा रही है। पुलिस और प्रशासन भी पंडालों की सुरक्षा के लिए तैयार हैं। इस बार पंडालों की निगरानी खुद मजिस्ट्रेट कर रहे हैं। यही नहीं पंडालों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं, जिससे हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। स्थानीय थानों ने लगातार गश्त करना शुरू कर दिया है। प्रशासन की तरफ से हर पूजा पंडाल के पास स्वास्थ्य शिविर भी लगाया जा रहा है। 

नो पार्किंग जोन बन गया है गांधी मैदान
अगले तीन दिनों तक गांधी मैदान के चारों तरफ कोई पार्किंग नहीं होगी। इस इलाके को नो पार्किंग जोन घोषित कर दिया गया है। इसके अलावा पूरे शहरी क्षेत्र में मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर रोक लग गई है। सिर्फ आपातकालीन वाहन ही शहर में प्रवेश करेंगे। बेली रोड में कई स्थानों पर सड़क को बंद कर दिया गया है। बेली रोड से दानापुर की ओर जाने वालों को बीआईटी से फुलवारीशरीफ की ओर मुड़कर जगदेव पथ पहुंचना होगा। दीघा—आशियाना रोड से समनपुरा किसी को आने नहीं दिया जाएगा। 

यहां जरूर जाइए
- डाकबंगला चौराहे पर कर्नाटक के श्री कांतेश्वर मंदिर की तरह पंडाल बना है।
- खाजपुरा में गुफानुमां पंडाल बनाया गया है। मां की भव्य मूर्ति भी स्थापित की गई है।
- हनुमान नगर में देवघर के त्रिकुट पर्वत की तरह 80 फीट ऊंचा पंडाल बना है। 
- बोरिंग कैनाल रोड पर पंचमुखी मंदिर के पास बना पंडाल भी बहुत भव्य है।
- गर्दनीबाग के कालीबाड़ी मंदिर में स्थापित प्रतिमा बंगाल के तर्ज पर बनी है। 
- गौड़ियामठ यारपुर पुल के पास चंद्रयान-2 के रूप का पंडाल बनाया गया है।  

यहां खड़े कर सकते हैं वाहन 
फ्रेजर रोड में डॉ. सीपी ठाकुर के मकान से स्वामीनंदन तिराहेतक और आकाशवाणी से जेपी गोलंबर तक दोनों सड़कों पर गाड़ियों की पार्किंग होगी। बुद्ध स्मृति पार्क में बने पार्किंग स्थल, वीरचंद पटेल पथ, सिन्हा लाइब्रेरी मोड़ से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, सायंस कॉलेज, पटना कॉलेज, गायघाट पुल के नीचे, हथिया बगान, लोहा गोदाम, मंगल तालाब, मालसलामी थाने के सामने पार्किंग की व्यवस्था है।

बदल गए हैं शहर के रास्ते
- सगुना मोड़ से बेली रोड आने वाली गाड़ियों को जगदेव पथ से बीएमपी ओर मोड़ दिया जाएगा।  
- कोतवाली थाने से डाकबंगला की ओर गाड़ी नहीं जाएंगी। गांधी मैदान जाने वालों को सिन्हा लाइब्रेरी, छज्जूबाग से होकर जाना होगा। 
- गांधी चौक से गाय घाट वन-वे रहेगा। पश्चिम से पूर्व गाड़ियों का परिचालन होगा। बिस्कोमान से कुम्हरार होकर लौटना होगा। 
- सब्जीबाग रोड में खजांची रोड, दरियापुर, ठाकुरबाड़ी रोड को बंद कर दिया गया है। 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें