प्रकाशोत्सव की तैयारी: श्रद्धालुओं के लिए रहेंगी 25 बसें

Malay, Last updated: Tue, 24th Dec 2019, 11:49 AM IST
प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ने सोमवार को टेंट सिटी का जायजा लिया। उन्होंने 353वें प्रकाशोत्सव की तैयारियों को लेकर अधिकारियों संग समीक्षा बैठक भी की। आयुक्त ने कहा कि पटना साहिब से राजगीर जाने वाले...
दर्जनों श्रद्धालु पंज प्यारों की अगुआई में तख्त साहिब से निकल कर झाऊगंज होते हुए गोविंद घाट (कंगन घाट) पहुंचे।

प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ने सोमवार को टेंट सिटी का जायजा लिया। उन्होंने 353वें प्रकाशोत्सव की तैयारियों को लेकर अधिकारियों संग समीक्षा बैठक भी की। आयुक्त ने कहा कि पटना साहिब से राजगीर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए 26 दिसंबर से बीएसआरडीसी पच्चीस बस उपलब्ध कराएगी। जिसका पार्किंग सिटी स्कूल में किया जाएगा। यहीं से श्रद्धालु राजगीर के लिए रवाना होंगे। आयुक्त ने टेंट सिटी में निर्बाध पानी-बिजली आपूर्ति, नियमित सफाई और उपलब्ध संसाधनों की गुणवत्ता पर ध्यान देने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया। 

आयुक्त ने कहा कि श्रद्धालुओं को गर्म पानी उपलब्ध कराया जाए। साथ ही अधिक ठंड पड़ने पर एक की बजाय दो कंबल दिया जाएगा। उन्होंने टेंट सिटी निर्माण में लगे एजेंसी को हर हाल में 25 दिसंबर तक काम पूरा कर लेने का निर्देश दिया। पुलिस पदाधिकारियों को चौबीसों घंटे टेंट सिटी में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने, सीसीटीवी से निगरानी करने को कहा। नगर निगम कर्मियों को नियमित फॉगिंग करने और चौबीसों घंटे सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। आयुक्त ने सेक्टर पदाधिकारियों को 25 दिसंबर तक सारी कमियों को दूर कर लेने का निर्देश दिया। साथ ही कंगन घाट में एसडीआरएफ व एनडीआरएफ को तैनात रखने का निर्देश दिया। इसके  अलावे गुरु गोविंद सिंह अस्पताल व एनएमसीएच में भी अतिरिक्त बेड की व्यवस्था करने को कहा। मौके पर डीएम कुमार रवि, एसपी वैशाली जगन्नाथ रेड्डी, ट्रैफिक एसपी डी अमरकेश, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी जैनेन्द्र कुमार, अपर जिला दंडाधिकारी कृष्ण कन्हैया प्रसाद सिंह, तख्त श्रीहरिमंदिरजी प्रबध्ंाक कमेटी के सदस्य सरदार जगजोत सिंह, पूर्व महासचिव सरजिंदर सिंह मौजूद थे। 

प्रभातफेरी में शामिल हुए श्रद्धालु
सोमवार की अहले सुबह साढ़े चार बजे कीर्तन- भजन करते श्रद्धालुओं का जत्था प्रभातफेरी में शामिल हुआ। दर्जनों श्रद्धालु पंज प्यारों की अगुआई में तख्त साहिब से निकल कर झाऊगंज होते हुए गोविंद घाट (कंगन घाट) पहुंचे। इसके बाद कचौड़ी गली, बाड़े की गली होते हुए वापस तख्त साहिब पहुंचे। प्रभातफेरी का नेतृत्व सरदार इन्द्रजीत सिंह बग्गा, दर्शन सिंह, प्रेम सिंह ने किया। मंगलवार की सुबह प्रभातफेरी सोनारटोली गुरुद्वारा जाएगी। इसके बाद वापस तख्त साहिब लौटेगी। प्रभातफेरी में देश-विदेश से आनेवाले श्रद्धालु शिरकत करेंगे।

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें